Contrast Saree Blouses Design: अपने फैशन गेम को एकदम टॉप पर पहुंचाना चाहती हैं तो एक बार एक्ट्रेस हीबा पटेल के ये कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन देख लें.
12 March, 2025
Contrast Saree Blouses Design: शादियों के सीजन में लड़कियां सबसे ज्यादा एथनिक वियर की शॉपिंग करती हैं. खासतौर से साड़ियों की. जाहिर है साड़ी कैरी करना आसान भी होता है और इन्हें पहनकर परफेक्ट इंडियन लुक भी मिलता है. ऐसे में अगर आप भी साड़ी में अपना फैशन गेम हाई रखना चाहती हैं तो एक बार एक्ट्रेस हीबा पटेल का कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज कलेक्शन देख लीजिए. इस तरह का साड़ी ब्लाउज कॉन्बो आपको परफेक्ट फंक्शन लुक देगा.

ऑफ व्हाइट और ब्लू का कॉम्बो
ब्लू सिल्क साड़ी को हीबा पटेल ने कंट्रास्ट ऑफ व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी अपनी सिल्क साड़ी को इस तरह स्टाइल करेंगी तो पार्टी में सबसे खूबसूरत लगेंगी.

रेड और ग्रीन का कॉन्बो
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप हीबा पटेल की तरह शरारा साड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने अपनी रेड प्रिंटेड शरारा साड़ी को कंट्रास्ट ग्रीन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.

रेड एंड व्हाइट
रेड एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन कभी गलत नहीं जाता. यही वजह है कि एक्ट्रेस हीबा पटेल ने भी अपनी व्हाइट साड़ी कंट्रास्ट रेड कलर के डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. वैसे उन्होंने अपनी साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुए ब्लाउज पहना था.
यह भी पढ़ेंः सुई धागा हुआ पुराना, ये रहे लेटेस्ट Gold हैंगिंग Earring; 5 से 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएगा खूबसूरत डिजाइन

गोल्डन विद ब्लैक
ब्लैक टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ हीबा पटेल ने सिल्क की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग और स्लीक हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपना क्लासी लुक पूरा किया.

यैलो और ग्रीन का कॉम्बो
पीले रंग की टिश्यू साड़ी को हीबा पटेल ने कंट्रास्ट ग्रीन प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनका ये लुक बेहद ही एलिगेंट और रॉयल लग रहा था. आप भी एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

लाइट ऑरेंज विद वाइन कलर
लाइट ऑरेंज कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को हीवा पटेल ने वाइन कलर के कंट्रास्ट डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने अपनी जूलरी और मेकअप को मिनिमल रखा. आप इस लुक को किसी भी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गहनों में गहना हाथ फूल! दुल्हन के श्रृंगार को करता है पूरा, सबको दीवाना कर रहा है ये नया ट्रेंड