Home International आर्मी के 30 जवानों को किया ढेर, 182 लोगों को बनाया बंदी; जानें क्या है बलूचिस्तान लिबरल आर्मी का प्लान?

आर्मी के 30 जवानों को किया ढेर, 182 लोगों को बनाया बंदी; जानें क्या है बलूचिस्तान लिबरल आर्मी का प्लान?

by Sachin Kumar
0 comment
Pakistan Train Hijack Balochistan Liberal Army

Pakistan Train Hijack : पाकिस्तानी सिक्युरिटी फोर्सेज ने 104 बंधकों को रिहा करा लिया है. इनमें 58 पुरुष, 31 महिला और 15 बच्चे शामिल हैं. बाकी लोगों को रिहा कराने के लिए पाकिस्तानी सेना सर्च ऑपरेशन जारी है.

Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है और कई यात्रियों को बनाया लिया गया है. यह हाईजैक बलूचिस्तान लिबरल आर्मी (BLA) ने किया है. वहीं, बंधक बनाए गए लोगों को छुड़वाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एक जानकारी साझा की है और उन्होंने बताया है कि अभी तक करीब 80 बंधकों को छुड़ा लिया गया है. वहीं, कई खबरों के अनुसार रिहा करवाने लोगों की संख्या 104 की बात कही है.

क्या है BLA की मांग?

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान सरकार से बलूच राजनीतिक कैदियों, लापता किए गए लोग और कार्यकर्ताओं को बिना किसी शर्त के रिहा करने की मांग की है. BLA ने यह साफ संदेश दिया है कि अगर उनकी शर्त समय पर नहीं मांगी गई तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा BLA ने यह भी दावा किया है कि ट्रेन को बेपटरी करने के बाद उस पर कब्जा करके 30 पाकिस्तानी सेना के जवानों को ढेर कर दिया है.

आजाद मुल्क का रहा है सपना

मजीद सीनियर और मजीद जूनियर दो सगे भाई बलोच राष्ट्रवाद को लेकर हमेशा उग्र रहते हैं. दोनों ही आजाद मुल्क के लिए हर समय कुर्बान होने की बात कहते हैं और यही से बलूचिस्तान को एक अलग राष्ट्र की मांग में ईंधन देने का काम करते हैं. यही से बलूचिस्तान की मिट्टी से निकलता है खतरनाक फिदायीन दस्ता ब्रिगेड और यह वही सेना है जिसने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर कब्जा जमा लिया है.

104 बंधकों को किया रिहा

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, पाकिस्तानी सिक्युरिटी फोर्सेज ने 104 बंधकों को रिहा करा लिया है. इनमें 58 पुरुष, 31 महिला और 15 बच्चे शामिल हैं. बाकी लोगों को रिहा कराने के लिए पाकिस्तानी सेना सर्च ऑपरेशन जारी है और आतंकियों को मार गिराने तक ऑपरेशन जारी रहेगा. वहीं, पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमला करने वाले किसी भी रियासत में रहने लायक नहीं है.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की नई चाहत, सभी देशों के साथ निष्पक्ष व्यापार करना चाहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00