Mufasa: The Lion King OTT Release: ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड मूवी ‘मुफासाः द लॉयन किंग’ अब जल्द ही ओटीटी पर लोगों का मनोरंजन करने की तैयारी में है. जानें आप इस फिल्म को कब और कहां देख पाएंगे.
12 March, 2025
Mufasa: The Lion King OTT Release: अगर आप सिनेमाघरों में ‘मुफासा: द लायन किंग’ देखने का मौका चूक गए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल ये खूबसूरत एनिमेटेड फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगी. अब, आप अपने घर में आराम से मुफासा की जर्नी का आनंद ले सकेंगे.
कब रिलीज होगी मुफासा
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली डिज्नी फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने वाली है. आप मुफासा: द लायन किंग को 26 मार्च, 2025 से डिज्नी+ पर देख पाएंगे. एनिमेटेड फिल्म की वॉयस कास्ट में कई बड़े कलाकारों का नाम शामिल है. हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों यानी आर्यन और अबराम खान ने डबिंग की है. इसके अलावा इंग्लिश वर्जन के लिए एरोन पियरे, केल्विन हैरिसन, टिफ़नी बून, कैगिसो लेडिगा और प्रेस्टन निमन ने लीड कैरेक्टर्स को अपनी आवाज़ दी है.
यह भी पढ़ेंः IND v NZ फाइनल के बावजूद जारी रही Chhaava की ताबड़तोड़ कमाई, Vicky Kaushal की फिल्म 700 करोड़ के पार
द लायन किंग का प्रीक्वल
मुफासाः द लॉयन किंग साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म द लायन किंग की प्रीक्वल है. शायद ही आपको पता हो कि ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई ऑरिजनल फिल्म की डिजिटल रीमेक है. वहीं, साल 2019 की रीमेक ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की. वहीं, फिल्म के प्रीक्वल मुफासाः द लॉयन किंग ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna से लेकर Nayanthara तक, ये हैं साउथ फिल्मों की सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं 5 एक्ट्रेस