Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने नितेश राणे के बयान पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत अपने चरम पर है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने नितेश राणे के बयान पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने मत्स्य पालन मंत्री और BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे की ओर से मुसलमानों के बारे में दिए गए बयान को भ्रामक बताया है. साथ ही नेताओं को संयम बरतने की सलाह भी दे दी है.
शिवाजी महाराज पर दिया था बयान
उपमुख्यमंत्री और NCP यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार ने कहा कि नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके सार्वजनिक बयानों से सांप्रदायिक दरार पैदा न हो. दरअसल, नितेश राणे ने हाल में दावा किया कि मुसलमान छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का हिस्सा नहीं थे.
इसी मामले पर अजीत पवार ने कहा कि पक्ष-विपक्ष की ओर से कुछ व्यक्ति कभी-कभी ऐसे बयान देते हैं, जो महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए हानिकारक होते हैं. पहले भी राज्य के नेताओं ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी समुदाय शांतिपूर्वक तरीके से रह सके.
अजीत पवार ने यह भी कहा कि एक संप्रभु राज्य की स्थापना करते समय शिवाजी महाराज ने कभी भी जाति या पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं किया. उन्होंने नितेश राणे का बिना नाम लिए कहा कि सरकार या विपक्ष के नेताओं को बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे सांप्रदायिक विवाद पैदा न हो.
यह भी पढ़ें: हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस को झटका, BJP की बंपर जीत, हुड्डा के गढ़ में भी नहीं बची लाज
मल्हार सर्टिफिकेशन पर भी विवाद
अजीत पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में देशभक्त मुसलमान रहते हैं. साथ ही इस बात के भी सबूत हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में कई मुसलमानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इनमें से उनके गोला-बारूद विभाग की देखरेख भी शामिल थी.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने यह भी कहा कि नितेश राणे की ओर से दिए गए भ्रामक बयानों के पीछे का उद्देश्य समझ में नहीं आया है. दो दिन पहले ही मल्हार सर्टिफिकेशन के मामले पर भी विवाद देखने को मिला है. दरअसल, नितेश राणे ने बताया कि हिंदू समुदाय के लोगों के दुकानों को मल्हार सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां सिर्फ झटका मटन बेचा जाए.
इस एलान के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया. NCP-शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने तंज कसते हुए कहा कि अब नितेश राणे तय करेंगे कि जनता को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी पूछा कि क्या सरकार दो समुदायों को लड़ाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: झटका Vs हलाल! महाराष्ट्र में मल्हार सर्टिफिकेट पर क्यों मच गया बवाल? जानें हर एक डिटेल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram