Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ने दावा किया कि सेना ने हाईजैक की हुई जाफर एक्सप्रेस को मुक्त करा लिया है. इस दावे को BLA ने खारिज कर दिया.
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान की सेना ने बुधवार की रात दावा किया कि सुरक्षाबलों ने BLA की ओर से हाईजैक की हुई जाफर एक्सप्रेस को मुक्त करा लिया है. साथ ही बंधक बनाने वाले सभी BLA के सभी 33 लड़ाकों को सफलतापूर्वक मार दिया है. ऐसे में गुरुवार को BLA यानि बलूच लिबरेशन आर्मी का ताजा बयान सामने आया है. बयान में BLA ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. साथ ही बताया कि लड़ाई कई मोर्चों पर जारी है.
ISPR ने किया 33 लड़ाकों को मारने का दावा
BLA ने अपने बयान में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों पर अपनी कथित विफलताओं को छिपाने के लिए झूठ बोलने और गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है. गुरुवार को जारी एक बयान में BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने ISPR यानि इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयानों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बुधवार को हाईजैक की हुई ट्रेन पर धावा बोलकर 33 विद्रोहियों को मार गिराया और सभी बंधकों को बचा लिया.

जीयंद बलूच ने जोर देकर कहा कि जमीनी हकीकत यह है कि लड़ाई कई मोर्चों पर जारी है. इस युद्ध में दुश्मन को भारी नुकसान और सैन्य क्षति हो रही है. साथ ही दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने न तो युद्ध के मैदान में जीत हासिल की है और न ही अपने बंधक कर्मियों को बचाने में कामयाब रही है. उन्होंने पाकिस्तान के अपने सैनिकों को बंधक के रूप में मरने के लिए छोड़ देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: ‘रूस को कर देंगे बर्बाद’, डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को धमकी, तीसरे विश्व युद्ध की भी दी चेतावनी
समयसीमा खत्म होने पर हर घंटे में मारे जाएंगे पांच
पाकिस्तान की पोल खोलते हुए उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पाकिस्तान सरकार ने बचाने का दावा किया है. युद्ध की नैतिकता और अंतरराष्ट्रीय मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए वास्तव में उन्हें BLA ने रिहा किया था. अपमानजनक असफलताओं को छिपाने के लिए पाकिस्तानी सेना झूठे दावों और दुष्प्रचार का सहारा ले रही है. BLA ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना युद्ध पर अड़ी हुई है और निहत्थे बलूच नागरिकों निशाना बना रही है.
BLA ने बुधवार को दावा किया कि उसने अभी तक 50 यात्रियों को मार डाला है. अभी भी 214 लोग बंधक बनाए गए हैं. मंगलवार ट्रेन हाईजैक करते हुए 10 बंधकों को मार डाला था. BLA ने कहा है कि 48 घंटे पूरे होने के बाद हर घंटे पांच बंधकों को मार देने की चेतावनी दी है. बता दें कि 425 यात्रियों से भरी ट्रेन को BLA के लड़ाकों ने मंगलवार को हाईजैक कर लिया था. इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा बच्चों और महिलाओं समेत कुछ लोगों को रिहा कर दिया था.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में बैठे सुसाइड बॉम्बर बने काल! BLA के आगे पाकिस्तानी सेना अभी भी लाचार, मंगाए 200 ताबूत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram