American Airlines Plane : अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गेट C-38 पर खड़े विमान आग लग गई और उसके बाद टरमैक के ऊपर धुआं उठने लगा. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
American Airlines Plane : अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया और एक एयरलाइनंस में अचनाक गुरुवार हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आग लग गई और इस दौरान प्लेन में सवार 12 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें सवार करीब 172 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर लिखा कि कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
प्लेन में लगी आग को बुझा दिया गया
सेंट्रल विमानन प्रशासन ने अपने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 1006, जो कोलोराडो स्प्रिंग्स हवाई अड्डे से डलास फोर्ट वर्थ जा रही थी. इसी बीच प्लेन को डेनवर की तरफ मोड़ दिया गया और चालक दल द्वारा इंजन में कंपन की सूचना दिए जाने के बाद शाम करीब 5:15 बजे सुरक्षित उतारा गया. FAA ने कहा कि गेट C-38 पर खड़े विमान आग लग गई और इसके बाद टरमैक के ऊपर धुआं उठने लगा. फिलहाल प्लेन में लगी आग को बुझा दिया गया और 12 लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कब लग गई इसके बारे में पूरी खबर सामने नहीं आई हैं और इस घटना की आगे की जांच जारी है.
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी
एक अमेरिकन ने बताया कि चालक दल के सदस्यों, DEN टीम, यात्रियों समेत सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई. वहीं, हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि शाम तक अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा दी है और दूसरी तरफ FFA ने कहा कि वह इस घटना की आगे जांच करेगा. आपको बताते चलें कि देश में हाल ही में विमानन दुर्घटनाओं और बाल-बाल बचे लोगों की बाढ़ आई है, जिससे हवाई अड्डे यात्रा को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें- पाक में ही आतंकी हमला, टेररिस्ट भी मारे जा रहे वहीं, फिर भी भारत पर उंगली उठा रहा ‘आतंकिस्तान’