Holi 2025 : भारी विवादों के बीच संभल जिले में सोहार्द तरीके से होली मनाई जा रही है. इसी बीच प्रशासन ने कहा कि महिलाएं होली के जश्न में डूबी हुई हैं.
Holi 2025 : होली और जुमे की नमाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. लेकिन इसी बीच सभी का ध्यान संभल पर था क्योंकि बीते दिनों पहले सीओ अनुज चौधरी का बयान काफी सुर्खियों में बना हुआ था और संभल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद छिड़ा है. इसी बीच यह प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि वह दोनों धर्मों के मानने वाले लोगों के बीच आपसी सौहार्द को बनाए रखे. इसी कड़ी में संभल में महिलाएं भी होली के जश्न में डूबी हुई नजर आईं और डीजे पर जमकर डांस किया.
इस बार खुलकर होली मना रहे
वहीं, महिलाओं ने कहा कि मोदी और योगी हैं तो कोई भी कार्य मुमकिन नहीं हो सकता है और यही कारण है कि संभल में पहली बार सुरक्षित होली मनाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार हम खुलकर होली मना रहे हैं. इसी बीच संभल में गश्त लगाने पहुंचे डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आज लोग बहुत खुश हैं और उत्साह के साथ होली मना रहे हैं. यहां पर सुबह के समय होलिका दहन किया गया और सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.
ड्रोन से की जा रही है निगरानी
इसी बीच संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि संभल की स्थिति पर बराबर से नजर बनाए हुए हैं और ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए हैं. पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. आम जन खुशी-खुशी होली का जश्न मना रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न होगा. इसी कड़ी में डीएम पेंसिया ने कहा कि पीएसी की करीब साढ़े पांच कंपनियां तैनात की गई हैं और होली का त्योहार काफी सोहार्द तरीके से संपन्न हो रहा है. इसी तरह जुमे की नमाज को भी पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, मातम में बदली होली की खुशियां, हमलावर फरार