जलगांव जिले के बोडवाड़ रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होते-होते बची. हालांकि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.
MUMBAI: जलगांव जिले के बोडवाड़ रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होते-होते बची. हालांकि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.बोडवाड रेलवे स्टेशन के पास पुरानी रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए एक अनाज लदा ट्रक सीधे पटरियों पर जा पहुंचा.इसी दौरान मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस आ रही थी. जिससे ट्रेन ट्रक से जा टकराया. यह घटना शुक्रवार सुबह 4 बजे बोडवाड रेलवे स्टेशन पर घटी.
हालांकि अब मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और यातायात फिर से बहाल कर दिया गया है. महाराष्ट्र के भुसावल डिवीजन के बोडवाड स्टेशन पर ट्रक और ट्रेन के बीच टक्कर हो गई. ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमरावती जा रही थी. सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
इस घटना के कारण रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था. अब, मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और यातायात फिर से बहाल कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू करा दिया. जिससे अब ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः भारतीय बैंक संघ से नहीं बनी बात, 24 और 25 मार्च को देशभर में बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर रहेंगे कर्मी