9 March 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर भारत को सौगात देने के लिए शुक्रवार की शाम असम पहुंच गए हैं। शनिवार की सुबह यूनेस्को विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल काज़ीरंगा नेशनल पार्क गए, यहां पर पीएम मोदी ने हाथियों की सवारी की। बता दें कि प्रधानमंत्री 8 मार्च की रात में नेशनल पार्क में ही रुके थे। इसके साथ ही काजीरंगा पहुंचकर उन्होंने एक रोड शो में भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय उद्यान का दृश्य अद्भुत
काज़ीरंगा नेशनल पार्क में हाथियों की सफारी को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैं आप सभी से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने और इसके परिदृश्यों की अद्वितीय सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का आग्रह करूंगा। यह एक ऐसी जगह है जहां हर यात्रा आत्मा को समृद्ध करती है और आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ती है।
असम के बाद अरुणाचल प्रदेश जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री असम दौरे के बाद अरुणाचल प्रदेश जाएंगे जहां पर वह ईटानगर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही असम से अरुणाचल की ओर जा रही तवांग सड़क पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी पूर्वोंत्तर भारत के राज्यों मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की करीब 55 हजार करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात देंगे।