Islamic State Commander Abu Khadija : इराक और अमेरिका ने अपने संयुक्त ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट का कमांडर अबू खदीजा मार गिराया है. इसकी सूचना खुद इराकी प्रधानमंत्री ने दी है.
Islamic State Commander Abu Khadija : इराक और सीरीया का खूंखार इस्लामिक स्टेट का कमांडर अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा (Abu Khadijah) को इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा के सदस्यों और अमेरिकी सेना के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया है. इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स इसके बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि इराकियों ने अंधकार और आतंकवाद की ताकतों पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है.
शक्ति के माध्यम से शांति!
प्रधानमंत्री सुदानी ने कहा कि अबू खदीजा आतंकी ग्रुप के उप-खलीफा थे. इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक था. वहीं, ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार की रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार गिराया है. इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के समन्वय में हमारे निडर युद्ध सेनानियों ने उसे लगातार खोज निकाला. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शक्ति के माध्यम से शांति! एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में हवाई हमले के जरिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
इराक और सीरिया में बनी सहमति
अबू खदीजा को मार गिराने को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन गुरुवार की रात को हुआ था, लेकिन अल-रिफाई की मौत की पुष्टि शुक्रवार की हुई. उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बात की है क्योंकि उन्हें पब्लिक डोमेन में किसी मामले में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. यह घोषणा उस वक्त हुई थी जब सीरिया के शीर्ष राजनयिक ने इराक की पहली यात्रा की थी उस दौरान दोनों ने IS लड़ने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जाहिर की. वहीं, इराकी विदेश मंत्री फौद हुसैन ने एक न्यूज चैनल के सम्मेलन में कहा कि सीरियाई और इराकी समाज के सामने IS आतंकियों की सबसे बड़ी चुनौतियां थीं.
यह भी पढ़ें- भारतीय बैंक संघ से नहीं बनी बात, 24 और 25 मार्च को देशभर में बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर रहेंगे कर्मी