IPL Team History : आईपीएल ने बीते 17 सालों में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी बीच हम लीग में उन टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार कप्तान बदला है.
IPL Team History : क्रिकेट की दुनिया सबसे ज्यादा पॉपुलर लीग IPL अपने 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस लीग में खेलने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर सपना देखते हैं. इसी बीच 22 मार्च, 2025 से दुनिया भर के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल के इतिहास वह टीमें जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा कप्तानों को बदला है. इस लिस्ट में आखिरी टीम दिल्ली कैपिटल्स बन गई है जिसने हाल ही में अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है. साल 2008 के बाद कई फ्रैचाइजियों ने अपना कप्तान बदला है. देखें कौन-कौन सी टीम है शामिल…
सनराइजर्स हैदराबाद (पूर्व डेक्कन चार्जर्स)
आईपीएल के इतिहास में डेक्कन चार्जर्स नाम की टीम ने साल 2009 में लीग का खिताब जीतने काम किया. इसके बाद इसकी जगह 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ले ली. इस टीम में अभी तक कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. ऑरेंज आर्मी की नाम से पहचान बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले साल 10वें कप्तान के रूप में पैट कमिंस ने कमान संभाली थी. जब SRH पहली बार अस्तित्व में आई तो उस वक्त इसकी कप्तानी श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने की थी. इसके बाद से अब तक टीम ने 10 कप्तान देख चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व दिल्ली डेयरडेविल्स)
साल 2008 से खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व दिल्ली डेयरडेविल्स) ने आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी है और इसी के साथ टीम को 14वें कप्तान मिले हैं. इस टीम ने 17 सालों के सफर में 14 कप्तान देख चुके हैं. दिल्ली फ्रेचाइजी की बात करें तो वीरेन्द्र सहवाग को पहली बार कप्तान बनाया गया था. इसके बाद कई दिग्गजों ने टीम की कमान संभाली है और ऋषभ पंत भी पिछले साल तक दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं और उन तीन टीम में से शामिल है जो 2008 से अब तक कोई कप नहीं जीत पाई है.

पंजाब किंग्स (किंग्स XI पंजाब)
साल 2008 से सफर शुरू करने वाली पंजाब किंग्स भी अपने पहले खिताब जीतने का इंतजार कर रही है. वह RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरी टीम है जिन्होंने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. इस टीम ने खिताब को जीतने के लिए एक तरह से कपड़ों की तरह कप्तान बदलने का काम किया है. पंजाब ने हर एक सीजन में कप्तान बदला है और 17 सीजन में 17 कप्तानों को बदला है. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ‘तू है तो सांस आती है…’ बुमराह और संजना की शादी के 4 साल हुए पूरे; खास अंदाज में किया पोस्ट