US Travel Restriction On 41 Countries List: 41 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री बैन हो सकती है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है.
US Travel Restriction On 41 Countries List: अमेरिका से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. 41 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री बैन हो सकती है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को पास कर सकते हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि बैन लगाए जा रहे देशों की लिस्ट में अभी बदलाव हो सकता है. साथ ही इस लिस्ट को अभी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत प्रशासन की ओर से अप्रूव्ड किया जाना बाकी है.
सभी देशों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया
जानकारी के मुताबिक 41 देशों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. इसमें पूर्ण वीजा निलंबन, आंशिक वीजा निलंबन और आंशिक निलंबन के जोखिम वाले देश शामिल हैं. पूर्ण वीजा निलंबन वाले देशों के वीजा पर पूरी तहर से रोक लगा दी जाएगी. आंशिक वीजा निलंबन का असर पर्यटक और छात्र वीजा के साथ-साथ कुछ अन्य आप्रवासी वीजा पर भी पड़ेगा.
वहीं, आंशिक निलंबन के जोखिम वाले बैन के तहत इन देशों के लिए अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक रूप से रोक लगाने पर विचार किया जाएगा. साथ उनकी सरकारें 60 दिनों के भीतर अमेरिकी सरकार की ओर सामने रखी गई कमियों को दूर करने के लिए प्रयास नहीं करती हैं, तो रोक लगा दी जाएगी.
पहला ग्रुप
पहले ग्रुप के 10 देशों में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं. इन देशों के वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी.
देश- अफगानिस्तान, क्यूबा, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला, यमन
दूसरा ग्रुप
दूसरे ग्रुप में पांच देश इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान शामिल हैं. इन देशों पर आंशिक निलंबन लागू किया जाएगा.
देश- इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार, दक्षिण सूडान
तीसरा ग्रुप
तीसरे ग्रुप में कुल 26 देश शामिल हैं. बेलारूस, पाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान जैसे देश इस लिस्ट में शामिल हैं.
देश- अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेलारूस, बेनिन, भूटान, बुर्किना फासो, काबो वर्डे, कंबोडिया, कैमरून, चाड, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, डोमिनिका, इक्वेटोरियल गिनी, गाम्बिया, लाइबेरिया, मलावी, मॉरिटानिया, पाकिस्तान, कांगो गणराज्य, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, साओ टोम और प्रिंसिपे, सिएरा लियोन, पूर्वी तिमोर, तुर्कमेनिस्तान, वानुअतु
Follow Us On: पाक में ही आतंकी हमला, टेररिस्ट भी मारे जा रहे वहीं, फिर भी भारत पर उंगली उठा रहा ‘आतंकिस्तान’
साल 2016 में सात मुस्लिम बहुल देशों पर लगाया था बैन
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साल 2017 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया था. इसमें छह देशों पर चाड, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन अमेरिका की लगभग सभी यात्राओं पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, इराकी नागरिकों को अतिरिक्त जांच के अधीन कर दिया था.
इसके अलावा नॉर्थ कोरिया और वेनेजुएला के भी कुछ सरकारी अधिकारियों के अमेरिका की यात्रा को बैन कर दिया गया था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने से पहले गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन समेत ऐसे किसी भी स्थान से लोगों को प्रतिबंधित करने का वचन दिया था, जो कथित तौर पर सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता हो.
यह भी पढ़ें: बगदादी के बाद ISIS का खलीफा बनने वाला था अबू खादीजा, होती थी खतरनाक आतंकियों में गिनती
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram