Latet Mangalsutra Design: अगर आप नया मंगलसूत्र खरीदने की सोच रही हैं तो पहले एक नजर इस लेटेस्ट और खूबसूरत कलेक्शन पर डाल लें.
15 March, 2025
Latet Mangalsutra Design: शादीशुदा महिला के लिए मंगलसूत्र बहुत ही खास गहना होता है. नई शादी हुई है या फिर रिश्ते को कई साल बीत गए हों, मंगलसूत्र शादीशुदा लड़कियों के लिए जरूरी होता है. अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर शादी को कई साल बीत चुके हैं और आप नया मंगलसूत्र खरीदने की सोच रही हैं तो पहले इस लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डाल लें. वैसे लड़के भी अपनी पत्नी को इस तरह का मंगलसूत्र गिफ्ट करेंगे तो आपकी पसंद की हर कोई तारीफ ही करेगा.

इनफिनिटी डिजाइन
इनफिनिटी जूलरी डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में है. अगर आप अपनी पत्नी को मंगलसूत्र गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो इस तरह का लेटेस्ट डिजाइन चुनें. बीवी खूब खुश होंगी.

लेयर्ड मंगलसूत्र
अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के लेयर्ड मंगलसूत्र भी ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के कपड़ों पर अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में लहंगे-साड़ी के साथ बनवाएं ऐसे बैकलेस ब्लाउज, शानदार लुक के लिए देखें नए और फैंसी डिजाइन

सर्कल पेंडेंट
सर्कल पेंडेंट वाले मंगलसूत्र नए-नए ट्रेंड में हैं. इस तरह के डिजाइन आपने अब तक कम ही महिलाओं को पहने देखें होंगे. आप भी लेटेस्ट ट्रेंड का मंगलसूत्र अपनी जूलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

चेन स्टाइल
सिंपल मंगलसूत्र भी पहनकर काफी अच्छा लुक आता है. इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइन आपको आसानी से लगभग हर जूलरी शॉप पर मिल जाएंगे.

लेटेस्ट डिजाइन
लेटेस्ट डिजाइन के ये मंगलसूत्र हर उम्र की लड़कियों को पसंद आएंगे. अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं या फिर शादी को कई साल हो चुके हैं तब भी आप ऐसे डिजाइन पहनकर बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में पहनने हैं सूट? बनवाएं ऐसे फैंसी बॉटम वियर, लगेंगी स्टाइलिश और कंफर्ट भी मिलेगा जबरदस्त