झारखंड में सनातन के प्रति लोगों में आस्था बढ़ी है. हजारीबाग जिले में 67 परिवारों के करीब 200 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है.
JHARKHAND: झारखंड में सनातन के प्रति लोगों में आस्था बढ़ी है. हजारीबाग जिले में 67 परिवारों के करीब 200 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है.विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने इस अनुष्ठान का आयोजन किया. हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड की बरका खुर्द पंचायत में मंगलवार को 67 परिवारों के करीब 200 लोगों ने ईसाई से हिंदू धर्म में घर वापसी की. इन्होंने कुछ महीने पहले ईसाई मिशनरियों के प्रभाव और प्रलोभन में आकर धर्मांतरण कर लिया था.
बरका खुर्द स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को सनातन समाज की ओर से आयोजित अनुष्ठान में ‘ऊं’ स्वरोच्चारण के बीच वापस हिंदू धर्म में लौटे लोगों का स्वागत किया गया. घर वापसी करने वाले ज्यादातर परिवार दलित तबके के हैं और इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. सभी लोगों ने सामूहिक आचमन और यज्ञोपवीत ग्रहण किया.
विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी संस्थाओं का कहना है कि ईसाई मिशनरियां कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों को चंगाई सभा के नाम पर प्रलोभन देकर मतांतरण करा रही हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा है कि चंगाई सभा के नाम पर हिंदुओं को मतांतरित करने में लिप्त संस्थाओं और व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बिहार से बब्बर खालसा के तीन आतंकी गिरफ्तार, नेपाल भागने की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा