Terrorist Attack in Pakistan: BLA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.
Terrorist Attack in Pakistan: BLA यानि बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के नाक में दम कर रखा है. रविवार को बलूचिस्तान प्रांत में नौशकी-दलबंदिन राजमार्ग पर पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. BLA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. BLA के लड़ाकों ने पहले बम विस्फोट और उसके बाद घात लगाकर हमला किया.
एक बस के पूरी तरह से उड़े परखच्चे
पाकिस्तानी मीडिया ने अभी तक 5 सैन्यकर्मियों के मारे जाने की सूचना दी है. वहीं, BLA ने 90 सैन्यकर्मियों के मारे जाने का दावा किया है. BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच की ओर से जारी बयान में कहा गया कि BLA के मजीद ब्रिगेड ने RCD हाईवे पर रखशान मिल के पास एक VBIED यानि वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से फिदायी यानि आत्मघाती हमला किया.
हमले में पाकिस्तानी सेना के काफिले में शामिल 8 बसों में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई. फिर पहले से घात लगाकर बैठे BLA के फतेह दस्ते ने एक अन्य बस में सवार सभी कर्मियों को मार डाला. ऐसे में कुल पाकिस्तानी सेना के कुल 90 सैन्यकर्मी मारे गए. BLA के प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन के बारे में अतिरिक्त विवरण जल्द ही जारी किया जाएगा.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन हताहतों की अलग-अलग संख्या दी है. उन्होंने कहा कि ग्यारह सैन्यकर्मी मारे गए और इक्कीस घायल हो गए. वहीं, नोशकी सिटी पुलिस स्टेशन के SHO जफरुल्लाह सुमालानी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बसों सहित सात वाहनों का काफिला क्वेटा से नोकुंडी और ताफ्तान की ओर जा रहा था. उसी समय हमला हुआ.
यह भी पढ़ें: Terrorist Killed In Pakistan: कब शुरू हुई पाक में भारत के वांटेड आतंकियों की हत्याएं?
पाकिस्तानी पुलिस ने किया अलग दावा
पाकिस्तानी पुलिस ने बलूच आर्मी के दावे के उलट नया दावा किया है. पुलिस ने बताया कि सड़क के पास पड़े एक बम में विस्फोट हुआ. उसी के चपेट में बस आ गया. हमले के बाद नोशकी और क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दी गया है. पाकिस्तान के सैन्यकर्मियों ने नोशकी की मुख्य सड़क के पास हमले वाली जगह के आसपास के इलाके को घेर लिया है.
गौरतलब है कि BLA के लड़ाकों ने पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया और 425 यात्रियों को बंधक बना लिया. BLA ने दावा किया कि उन्होंने लगभग 200 बंधकों में महिलाओं, बच्चों और गैर सैन्यकर्मियों को छोड़ दिया था. साथ ही 214 पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े बंधकों को 48 घंटे के बाद मार दिया.
वहीं, ISPR यानि इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल सभी 33 BLA के लड़ाके मारे गए. साथ ही 21 यात्री और 4 FC कर्मियों की जान चली गई. इस पर BLA ने पाकिस्तानी सेना की ओर से झूठ बोलने का दावा करते हुए खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें: BLA-TTP… ‘आतंकिस्तान’ के कितने दुश्मन, अपने रचे चक्रव्यूह में कैसे फंस गया पाकिस्तान?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram