Venezuelan Gang members in US : अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेम्स ई बोसबर्ग ने शनिवार को इस तरह के निर्वासन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी थी और सुनवाई के दौरान वकीलों ने बताया कि पहले ही दो विमान अप्रवासियों को लेकर हवा में हैं.
Venezuelan Gang members in US : सत्ता में वापसी करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का अवैध प्रवासियों को भारी संख्या में डिपोर्ट करना जारी है. इस क्रम में ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों अवैध अप्रवासियों को अल सल्वाडोर (El Salvador) भेज दिया जबकि एक फेडरल अदालत (Federal Court) ने इस तरह से किए जा रहे माइग्रेशन पर अस्थाई रोक लगा दी थी उसके बाद भी राष्ट्रपति ट्रंप रुकने को तैयार नहीं. यह माइग्रेशन 18वीं शताब्दी के युद्धकालीन कानून के तहत किया गया जिसका उद्देश्य वेनेजुएला के गैंग ‘ट्रेन डे अरागुआ’ के सदस्यों को अमेरिका से बाहर निकालना था. हालांकि, इस फैसले को लेकर ट्रंप प्रशासन पर विभिन्न प्रकार के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
विमानों को वापिस बुलाने का दिया आदेश
अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेम्स ई बोसबर्ग (Judge James E. Boasberg) ने शनिवार को इस तरह के निर्वासन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी थी और सुनवाई के दौरान वकीलों ने बताया कि पहले से ही दो विमान अप्रवासियों के साथ हवा में हैं. विमान अल सल्वाडोर की तरफ तेजी से रवाना हो गया है और दूसरा प्लेन होंडुरास की तरफ तेजी से जा रहा है. बोसबर्ग ने स्पष्ट रूप से विमानों को वापिस बुलाने का आदेश दे दिया है. हालांकि उन विमानों को वापिस नहीं बुलाया गया और जज ने भी अपने लिखित आदेश में उस बात को शामिल नहीं किया. वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट (Carolyn Levitt) ने रविवार को एक बयान में कहा कि ट्रंप प्रशासन किसी भी तरह से अदालती आदेश का पालन करने से इन्कार नहीं किया है.
कोर्ट के फैसले का कोई वैधानिक आधार नहीं
कैरोलिन लेविट ने आगे कहा कि फेडरल कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश का कोई वैधानिक आधार नहीं था. आतंकी TDA एलियंस को अमेरिकी क्षेत्र से पहले हटा दिए जाने के बाद जारी किया गया था. दूसरी तरफ अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले (President Nayib Bukele) ने प्रेसिडेंट ट्रंप के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने अमेरिकी फेडरल कोर्ट में जज जेम्स ई बोसबर्ग के फैसले की एक कॉपी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Ooops… बहुत देर हो गई. इस पोस्ट को व्हाइट हाउस में कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने भी शेयर किया और इससे पता चलता है कि ट्रंप प्रशासन को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें- RSS को लेकर PM ने व्यक्त की अपनी भावना, Lex Fridman के पॉडकास्ट में कई विषयों पर हुई चर्चा