अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ राजासांसी इलाके में हुई. इसे पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
PUNJAB: अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ राजासांसी इलाके में हुई. इसे पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. मृतक की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को सोमवार को जानकारी मिली कि अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल राजासांसी इलाके में छिपे हैं.
राजासांसी इलाके में छिपने की मिली थी खुफिया जानकारी
सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान खुद को घिरता देखकर आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.दोनों तरफ से चली गोली में आरोपी गुरसिदक को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जबकि उसका साथी विशाल मौका देखकर भागने में सफल रहा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के राजासांसी इलाके में छिपने की खुफिया जानकारी मिली थी. उन्हें हिरासत में लेने के लिए सीआईए और छेहरटा पुलिस की एक टीम बनाई गई थी. पुलिस टीम को एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए. इस पर पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की.
खुद को घिरता देखकर बाइक सवार आरोपियों ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी और एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी. इसके अलावा एक गोली पुलिस वाहन पर भी लगी. इस दौरान इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया.जबकि दूसरा आरोपी मौके से भागने में सफल रहा.
एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया. मालूम हो कि अमृतसर में 14 मार्च की रात करीब एक बजे शेरशाह सूरी रोड पर स्थित सर्व धर्म प्रार्थना सभा ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बम धमाका हुआ था. हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंः मेथमफेटामाइन गोलियों संग अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के 4 सदस्य गिरफ्तार, अमित शाह ने NCB टीम को दी बधाई