बिहार चुनाव और 2026 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चल रहा है.
NEW DELHI: बिहार चुनाव और 2026 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है. ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चल रहा है. साथ ही साथ संगठन की मज़बूती पर भी पार्टी पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली में 18 मार्च को होने वाली है.
जिले से लेकर बूथ लेवल तक की मजबूती पर होगी चर्चा
खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में महासचिवों और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति, आगामी चुनावों की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव किए गए हैं, जिनकी प्रगति पर भी मंथन होगा. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी को जिले से लेकर बूथ लेवल तक मजबूत करने पर फोकस रहेगा.
इसके साथ ही इस बैठक में कांग्रेस के सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों को भी बुलाया गया है.पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा अप्रैल में गुजरात के अहमदाबाद में प्रस्तावित AICC बैठक की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इससे पहले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक पिछले साल दिसंबर महीने में हुई थी. बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तय हुआ था कि 2025 में संगठन की मजबूती पर फोकस रहेगा और संगठनात्मक मज़बूती के उपयों पर पूरा फोकस किया जाएगा.
बीजेपी का सामना करने के लिए कांग्रेस संगठन का मजबूत होना जरूरी
कांग्रेस के वरिष्ठों का मानना है कि पार्टी की हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में हुई करारी हार के बाद संगठन को दुरुस्त करना ज्यादा जरूरी है. कुछ पार्टी नेताओं को ऐसा लगता है कि कांग्रेस की लगातार हार ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि बीजेपी की संगठनात्मक शक्ति का सामना करने के लिए विपक्षी पार्टी के तौर पर कांग्रेस को युद्धस्तर पर संगठनात्मक पुनर्निर्माण पर काम करना होगा. ऐसे में 18 तारीख की मीटिंग अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
कांग्रेस की अगली महत्वपूर्ण बैठक 8-9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होगी, जिसमें कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का विस्तारित सत्र और AICC प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर काम करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ेंः सुनीता विलियम्स को लेने पहुंचा स्पेस-X, 9 महीने बाद होगी वापसी, NASA ने बताया लैंडिंग का समय
- दिल्ली से खुशबू सिंह की रिपोर्ट