178
10 March 2024
हर कोई साफ और निखरी त्वचा पाने की ख्वाहिश रखता है। बाजार में आपको हेल्दी स्किन पाने का दावा करने वाले ढेरों प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप चाहें तो, नेचुरल चीजों की मदद से भी स्किन की देखभाल कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम स्क्रब लेकर आए हैं जिसको चेहरे पर आजमाने से स्किन एक्सफोलिएट होती है। बादाम डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके स्किन को डीप क्लीन करता है। जानते हैं बादाम को कैसे करें स्किन केयर में शामिल…
ऐसे बनाएं बादाम स्क्रब
- सबसे पहले बादाम को पीसकर महीन पाउडर बना लें।
- फिर एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच बादाम पाउडर लें।
- अब इसमें 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल डालें।
- फिर इसमें बादाम तेल की कुछ बूंदे मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
- बस तैयार है होममेड बादाम स्क्रब।
ऐसे अप्लाई करें
- स्क्रब अप्लाई करने के लिए फेस को अच्छे से क्लीन कर लें।
- फिर तैयार स्क्रब को फेस पर लगाकर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
- अब गुनगुने पानी से वॉश करके मॉइश्चराइजर लगाएं.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।