गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (11 मार्च 2024) को द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे । इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि अंतरिक्ष चौक पर रैली के मद्देनजर डायवर्जन किया गया है। इसलिए अगर अत्यावश्यक ना हो तो शाम चार बजे तक द्वारका क्लोवरलीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग इस सड़क का इस्तेमाल ना करें ।
अंतरिक्ष चौक रोड भी रहेगा बंद
जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि अंतरिक्ष चौक रोड भी कुछ देर के लिए बंद रहेगा । इसके साथ ही शाम पांच बजे से एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है । ऐसे में वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि केवल कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (केएमपी) का ही उपयोग करें । वहीं, रेवाड़ी, नारनौल और धारूहेड़ा से रैली में आने वाले वाहनों को रामपुरा चौक से बाएं मुड़कर गुरुग्राम के वाटिका चौक से होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर भेजा जाएगा।
20 मिनट में ही पहुंच पाएंगे द्वारका
द्वारका एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद लोगों को अब काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी । केवल 20 मिनट में ही आप मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंच पाएंगे, फिलहाल लोगों को एक घंटे से भी अधिक का समय लगता है और अगर कभी जाम में फंस गए तो दो घंटे से भी अधिक समय लग जाता है । इसके अलावा दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा एवं रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा। जिससे ना केवल लोगों के समय की बचत होगी बल्कि ईंधन की भी भारी बचत होगी । लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा ।