Police Action For Farmer : लगातार शंभू और खनौरी बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर पंजाब सरकार सख्त नजर आई. इसके चलते 700 किसानों को गिरफ्तार किया गया है.
Police Action For Farmer : लगातार शंभू और खनौरी बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर पंजाब सरकार सख्त नजर आई. करीब 1 साल से चल रहे किसानों के आंदोलन पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने किसानों के अड्डों को तबाह कर दिया है. ये एक्शन तब लिया गया जब केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ में 7वें दौर की बातचीत हुई. इस घटने के तुरंत बाद पंजाब सरकार ने संगठन के प्रमुख किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटडा और अन्य को हिरासत में ले लिया. अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को घनास्थल से जालंधर अस्पताल ले जाया गया.
VIDEO | Latest visuals from Shambhu Border. Police have evicted farmers from Shambhu and Khanauri protest sites which were blocked for more than a year by agitating farmers.#FarmersProtest
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wnsE4fC2CY
मीटिंग के बाद एक्शन में सरकार
यहां बता दें कि सरकारों के बीच हुई मीटिंग में बातचीत के लिए अगला दौर 4 मई को रखा गया है, लेकिन इसके पहले ही पंजाब सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है और एक-एक करके कई किसानों को हिरासत में ले रही है. करीब 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर को खोलना शुरू किया गया. अब यहां से आंदोलन कर रहे किसानों को हटाया दिया गया है.
700 किसानों को किया गया गिरफ्तार
किसानों के प्रदर्शन की वजह से आम लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसे लेकर सरकार ने बुलडोजर से किसानों के बनाए शेड भी तोड़ दिए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले किसान नेता सरवण पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया. उसके बाद से पुलिस ने शंभू और खनौरी बार्डर को खाली करा दिया. इस दौरान वहां पर काफी लंबे समय तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन मेंपुलिस ने 700 किसानों को गिरफ्त में लिया. इसके बाद रात को हरियाणा की तरफ लगी सीमेंट की बैरिकेडिंग को भी हटाने का काम शुरू कर दिया गया. हरियाणा पुलिस ने किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर लगाए गए कंक्रीट बैरिकेड्स को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया.
VIDEO | Haryana Police remove concrete barricading from Haryana side at Shambhu border.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
Several farmer leaders, including Sarwan Singh Pander and Jagjit Singh Dallewal were detained in Mohali while returning from a meeting with a central delegation. Punjab Police evicted farmers… pic.twitter.com/3DHvD5lNJA
किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प
जब पंजाब पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया तो किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान किसानों ने पुलिस को रोकने की पूरी कोशिश की. हालांकि, उस दौरान टकराव काफी देर तक चला, लेकिन पुलिस ने डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया और धरना स्थल से दूर लेकर गई.
VIDEO | Farmers block Delhi-Amritsar Highway at Manawala Toll Plaza after detention of farmer leaders earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/cvlC6QdGWG
किसानों के बीच नाराजगी
वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस प्रदर्शन स्थल पर तीन दिन तैनात रहेगी. नाराज किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाइवे पर टोल प्लाजा को जाम कर दिया. सरवन सिंह पंधेर और दूसरे किसान नेताओं को बहादुरगढ़ में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर लाया गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि कारोबारियों की मांग पर पंजाब पुलिस एक्शन में आई और हाइवे को खोला गया है.
यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: शशि थरूर ने मांगी माफी, रूस-यूक्रेन युद्ध के आलोचना को बताया गलत