10 March 2024
हिसार के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह रविवार को बीजेपी की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस की सदस्यता लेने पर बृजेंद्र सिंह ने कहा, मैंने बाध्यकारी राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं।
असहजता के कारण बृजेंद्र ने छोड़ी बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। इसके लिए मैं कांग्रेस के नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। बृजेंद्र ने कहा, बीजेपी की राजनीति से कुछ समय से लगातार असहमति बनती जा रही थी। इसी असहजता के कारण मुझे यह निर्णय लेना पड़ा। जिसमें मुख्य रूप से अग्निवीर योजना, किसानों का मुद्दा और हमारी अंतरराष्ट्रीय सीनियर रेसलर जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं। लेकिन आज मुझे खुशी है कि मैं कांग्रेस के परिवार में शामिल हो रहा हूं।
अपनी राजनैतिक हैसियत के हिसाब से फैसले लें: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बृजेंद्र सिंह को एक साल हो गया है, पहले उन्होंने कहा था कि गठबंधन को तोड़ोंगे तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा, लेकिन उन्हें एक साल से ज्यादा हो गया पार्टी तो छोड़ी नहीं। चौटाला ने कहा, मुझे तो लगता नहीं हैं कि हरियाणा या पूरे देश में ऐसा कोई पॉलिटिशियन है जो सिर्फ तारीख पर तारीख देता आ रहा है। अगर उन्हें किसी फैसले पर पहुंचना है तो वह अपनी राजनीतिक हैसियत के हिसाब से निर्णय लेना चाहिए, लेकिन जेजेपी की चिंता करना फिलहाल वह छोड़ दें।