Zelensky Talks To Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की है. इसके एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की बात हुई थी.
Zelensky Talks To Trump : लंबे समय से रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही कहा था कि वे युद्ध खत्म करवा देंगे और वे अपने वादे के मुताबिक रूस और यूक्रेन से बारी बारी से बातचीत कर रहे हैं. जहां डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बात की तो वहीं उसके बाद बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की ने भी डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी बात हुई है. उनकी ये बात एक दिन पहले हुई पुतिन की चर्चा पर आधारित थी, ताकिर रूस-यूक्रेन दोनों को उनकी जरूरतों के अनुसार एक साथ लाया जा सके. दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक फोन पर बात की. ट्रंप ने कहा कि हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं.

जेलेंस्की ने रूस पर साधा निशाना
वहीं, एक तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रातभर हुए ड्रोन हमलों के बाद कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऊर्जा अवसंरचनाओं पर हमले न करने का जो वादा किया था, वो ‘हकीकत से कोसों दूर’ है. उन्होंने आगे कहा कि वह शाम के समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करेंगे और युद्धविराम के बारे में पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे.
आगे की प्लानिंग की तैयारी में जेलेंस्की
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने सोशल मीडिया पर घोषणा है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और रूस के अधिकारी सऊदी अरब के रियाद में मिलेंगी और सीजफायर को लागू करने पर चर्चा करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूक्रेन के अधिकारी उस वार्ता में शामिल होंगे की नहीं. सूत्रों की मानें तो जेलेंस्की यह जानना चाहते थे कि ट्रंप-पुतिन के बीच सीजफायर को लेकर क्या बातचीत हुई, ताकि वे आगे की प्लानिंग कर सकें.

खत्म करना चाहते हैं युद्ध
गौरतलब है कि ट्रंप से हुई बातचीत में पुतिन ने भी साफ किया था अगर यूक्रेन के सहयोगी उसे खुफिया सहायता देना बंद नहीं करेंगे तो यह युद्ध जारी रहेगा. लेकिन वहीं, व्हाइट हाउस की मानें तो ट्रंप-पुतिन ने यह माना है कि युद्ध खत्म होना चाहिए और एक स्थाई शांति को लेकर काम किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: BCCI कार्यालय में आज होगी IPL कप्तानों की मीटिंग, कई फैसलों पर हो सकती है चर्चा; ये है पूरा शेड्यूल