Chhaava OTT Release: लक्ष्मण उतेकर की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. विक्की और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तो वहीं अब ये फिल्म अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Chhaava OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. लक्ष्मण उतेकर की यह फिल्म 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े. थिएटर में फैंस को एंटरटेन करने के बाद अब ये फिल्म डिजिटली रिलीज होने जा रही है. तो चलिए बताते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म
रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म अगले महीने यानि रिलीज के दो महीने बाद 11 अप्रैल को ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन फैंस के लिए ये किसी गुडन्यूज से कम नहीं है.

फिल्म की कहानी
‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. यह मूवी छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और फिल्म में इस किरदार को विक्की कौशल ने बखूबी निभाया है. वहीं, महारानी येसुबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आईं और सभी के दिलों में राज कर रही हैं. बात करें अक्षय खन्ना की तो उन्होंने ‘मुगल शहंशाह औरंगजेब’ का रोल अदा किया है.

फिल्म की कमाई
इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और तबसे लगातर रोज नए रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. बता दें कि अब तक इसका टोटल कलेक्शन 572.27 करोड़ रुपये पहुंच गया है. लेकिन ‘छावा’ का जादू अभी भी फैंस पर बरकरार है और हर जगह इस मूवी की धूम है.
यह भी पढ़ें: कौन है युजवेंद्र चहल की Ex-Wife धनाश्री वर्मा ? जाने क्या करती हैं और कितनी है नेटवर्थ