US-North korea News : अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त अभियान से नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन भड़क गया. इसी बीच उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है.
US-North korea News : उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक बार फिर पश्चिमी देशों को धमकी देने लगे हैं. नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने पीले सागर की तरफ नई बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic Missiles) का परीक्षण किया है. बताया जा रहा है कि यह परीक्षण उत्तर कोरिया की तरफ से तब किया गया है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रहा है. किम जोंग इस अभ्यास को आक्रमण का पूर्वाभ्यास मानता है. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि सुप्रीम लीडर ने किम जोंग उन ने परीक्षण पर पैनी नजर बनाकर रखी. वहीं, इन मिसाइलों के परीक्षण को उत्तर कोरिया के लिए एक प्रमुख हथियार के रूप में देखा जा रहा है.
संयुक्त अभ्यास उत्तर कोरिया ने खतरा बताया
उत्तर कोरिया की तरफ इस साल यह छठा मिसाइल परीक्षण है. साथ ही यह परीक्षण उस वक्त हुआ है जब अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाएं एक साथ फ्रीडम शील्ड कमांड पोस्ट अभ्यास का समान किया. दोनों देशों के बीच सैन्य ड्रील डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहला सैन्य अभ्यास था. वहीं, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त सैन्य अभ्यास को रक्षात्मक प्रकृति का बताया है, लेकिन उत्तर कोरिया ने इसे अपने देश के लिए बड़ा खतरा बताया. बता दें कि इस साल 10 मार्च को फ्रीडम शील्ड प्रशिक्षण के शुरू होने के बाद नॉर्थ कोरिया ने पीले समुद्र में कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.
भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम
वहीं, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच अभ्यास में उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को हटाने के लिए भूमिगत सुरंगों को नष्ट करने की नकल भी शामिल थी. दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि हाल ही में अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त अभ्यास अगर एक बार फिर किया जाता है तो इसके उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही सैन्य चालें उस दिवास्वपन्न की तरह हैं जो देख रही हैं कि परमाणु हथियार संपन्न राज्य की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पाक सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में चलाया अभियान, 7 आतंकी ढेर; एक कैप्टन की भी हुई मौत