IPL 2025 : आईपीएल 2025 में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार एक भारतीय दिग्गज अंपायरिंग छोड़कर फुल टाइम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में अब एक दिन बचा है और उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. इस बार लीग में BCCI ने 7 नए अंपायर को मौका दिया है. इसके अलावा इस सीजन में अंपायर और भारतीय दिग्गज अनिल चौधरी (Indian veteran Anil Chaudhary) एक अलग भूमिका में नजर आएंगे. इस बार अनिल कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे और यह वजह है कि उन्होंने इस बार अंपायरिंग नहीं करने का फैसला लिया है.
यह होंगे 7 नए अंपायर
BCCI ने जिन 7 अंपायर का नाम सेलेक्ट किया है उनमें पाराशर जोशी, अभिजीत बेंगेरी, अनीश सहस्त्रबुद्धे, स्वरूपानंद कन्नूर, केयूर केलकर, अभिजीत भट्टाचार्य और कौशिक गांधी शामिल है. साथ ही इन नए अंपायर के साथ अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन भी नजर आएंगे. वहीं, आपको बताते चलें कि IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था उस दौरान पहली बार अनिल चौधरी ने अंपायरिंग की थी और उसके बाद से वह लगातार इस भूमिका में नजर आते रहे हैं. हालांकि, 60 वर्षीय दिग्गज अनिल इस बार नए भूमिका में नजर आएंगे और इसका संकेत उन्होंने इससे पहले अपने में बयान में दिया था.
अनिल चौधरी करेंगे कमेंट्री
अनिल चौधरी इससे पहले कई मौकों पर कमेंट्री में अपना हाथ जमा चुके हैं लेकिन इस बार वह फुल टाइम में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं. यही वजह है कि भारतीय दिग्गज अंपायरिंग का कार्य छोड़कर फुल टाइम कमेंट्री करना चाहते हैं. साथ ही कमेंट्री की तरफ मोह से यह भी साबित होता है कि वह जल्द ही अंपायरिंग करने से भी संन्यास ले सकते हैं. इसी बीच श्रीलंका के कुमार धर्मसेना की भी खूब चर्चा हो रही है और उनका काफी अनुभवी अंपायर की लिस्ट में भी आता है. वह कई आईपीएल सीजन में भी सेवा दे चुके हैं लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि वह अंपायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, धर्मसेना अंपायरिंग करते हुए क्यों नजर नहीं आएंगे इसके बारे में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- अब क्रिकेट खिलाड़ी गेंद पर लगा सकेंगे लार, BCCI ने हटाया प्रतिबंध, रिवर्स स्विंग में मिलेगी मदद