मोदी सरकार का प्रयास है कि कपड़ा उद्योग में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 स्थलों का चयन किया है. इनमें से उत्तर प्रदेश का लखनऊ भी शामिल है.
DELHI: मोदी सरकार का प्रयास है कि कपड़ा उद्योग में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 स्थलों का चयन किया है. इनमें से उत्तर प्रदेश का लखनऊ भी शामिल है. कपड़ा उद्योग देश में रोजगार सृजन का सबसे बड़ा स्रोत है जो सीधे 45 मिलियन से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देता है.
भारत सरकार कपड़ा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है. यह जानकारी कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी. उन्होंने बताया कि सरकर की प्रमुख योजनाओं में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क स्कीम शामिल है, जिसका उद्देश्य विश्वस्तरीय औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है, जो निवेश आकर्षित करने और रोजगार को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 स्थलों को अंतिम रूप दिया है. जिसमें तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) है. इन पार्कों का उद्देश्य कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाना, बड़े निवेश को आकर्षित करना और कपड़ा क्षेत्र में महिलाओं व हाशिए के समुदायों सहित रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है.
उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि बड़े पैमाने पर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए मानव निर्मित फाइबर और परिधान व तकनीकी वस्त्रों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. इसके अलावा बाजार विकास, कौशल और निर्यात संवर्धन पर केंद्रित राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन पर सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, बोले- आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद देश के लिए घातक