Gaza War : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हर बार कहा है कि हमास से युद्ध का मतलब है कि उसकी सैन्य और उसकी शासन इकाई को खत्म करना. इसी बीच रविवार को इजराइल की तरफ से किए गए हमले में 19 लोगों की मौत हो गई.
Gaza War : गाजा में शांति पर वार्ता होने के बाद इजराइल लगातार बम बरसा रहा है. इजराइल ने दक्षिणी गाजा पट्टी में फायरिंग की और इस घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि हमास एक वरिष्ठ नेता सलाह अल-बर्दावील (Salah Al-Bardawil) भी मारा गया. इसी बीच यमन में ईरानी समर्थित हूथी विद्रोहियों ने हमास के साथ मिलकर इजराइल पर एक और मिसाइल दागी. इसके बाद हवाई हमले के सायरन बजने लगे. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि इस हमले को रोक दिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल
वहीं, दक्षिणी गाजा के दो अस्पतालों ने जानकारी दी कि रात भर हमलों में 17 शव मिले हैं जिसमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यूरोपीय अस्पताल ने कहा कि मृतकों में खान यूनिस में हुए हमले में मारे गए पांच बच्चे और उनके माता-पिता शामिल है. इसके अलावा हमास ने कहा कि उसके राजनीतिक ब्यूरो और फिलिस्तीनी संसद के सदस्य सलाह बर्दाविल खान यूनिस और उनकी पत्नी की भी हमले में मौत हो गई. हमास अधिकारी और उनकी पत्नी मर गई है इसको अस्पताल को रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है.
हमास ने लगाया युद्ध विराम समझौते तोड़ने का आरोप
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हर बार कहा है कि हमास से युद्ध का मतलब है कि उसकी सैन्य और उसकी शासन इकाई को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि नए हमलों का उद्देश्य साफ है कि शेष बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना है. बता दें कि जनवरी में हुए संघर्ष विराम ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर पर किए गए हमले से भड़की 15 महीने की भीषण लड़ाई को रोक दिया. सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में पच्चीस इजराइली बंधकों और 8 अन्य शवों को रिहा किया गया. वहीं, हमास ने इजराइल पर युद्ध को समाप्त करने तथा गाजा से अपने सैनिकों की वापसी के लिए वार्ता से इन्कार करके जनवरी में युद्ध विराम की शर्तों को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- Modi Yunus Meeting: क्या PM मोदी और यूनुस की होगी मुलाकात? विदेश मंत्री ने किया खुलासा