Ghazipur bus Accident: गाजीपुर में यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 4 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं । बस 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के चपेट में आ गई, जिसके कारण बस में आग लग गई ।
11 March 2024
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बस 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिसके कारण बस में आग लग गई। करंट के कारण लोग खुद को बचाने के लिए बस से बाहर भी नहीं कूद पाए. मिली जानकारी के अनुसार, बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजा देने का एलान किया है। इसके तहत मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है- ‘जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
सभी घायलों को मऊ के जिला अस्पताल में भर्ती करया गया है। गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महारे के लिए बस में सवार होकर बरात जा रही थी. इसी दौरान बस हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिसके बाद आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि कोई भी बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और देखते-देखते पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, CBI ही करगी संदेशखाली मामले की जांच