Home Sports PBKS और GT के बीच महामुकाबला आज, इन स्टार प्लेयर्स पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग-11

PBKS और GT के बीच महामुकाबला आज, इन स्टार प्लेयर्स पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग-11

by Live Times
0 comment
PBKS VS GT Match IPL 2025

PBKS VS GT Match IPL 2025: इस मैच में दोनों ही टीमों में स्टार प्लेयर मौजूद हैं. पंजाब ने ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा है जबकि गुजरात में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हैं.

PBKS VS GT Match IPL 2025: आईपीएल 2025 में मंगलवार (25 मार्च) को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. दोनों टीमें काफी बेहतर नजर आ रही हैं. लेकिन गुजरात हाल ही में बीते कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रही है. 2022 में अपने पहले ही सीजन में खिताब भी जीत चुकी है. वहीं पंजाब शुरुआत से ही एक आईपीएल खिताब जीतने के लिए तरस रही है. इस बार ऑक्शन में पंजाब किंग्स का पर्स सबसे बड़ा था. पंजाब ने टीम भी जबरदस्त बनाई है.

कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?

पंजाब औऱ गुजरात के बीच ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. पंजाब की नजर मजबूत टीम के साथ जीत के साथ शुरुआत करने पर टिकी होगी तो वहीं गुजरात भी हार के साथ शुरुआत नहीं करना चाहेगी.

किन स्टार प्लेयर्स पर होंगी सभी की निगाहें

इस मैच में दोनों ही टीमों में स्टार प्लेयर मौजूद हैं. पंजाब ने ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा है जबकि गुजरात में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. दोनों के हाथ में कप्तानी की बागडोर भी है. इधर श्रेयस की कप्तानी में पिछले साल ही KKR ने आईपीएल का खिताब जीता था तो वहीं शुभमन गिल भी ODI फॉर्मैट में भारत के उप-कप्तान हैं. इस बार पंजाब ने श्रेयस को इसी भरोसे पर खरीदा है कि शायद वह पंजाब का 18 वर्षों का ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकें.

युवाओं के दम पर कमाल कर रही है गुजरात

गुजरात के पास ओपनिंग जोड़ी के रूप में शुभमन गिल के साथ जोस बटलर, मध्य क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, शाहरूख खान, जबकि में राशिद खान, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स भी बैट के साथ टीम को जिताने में सक्षम हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी, और इशांत शर्मा जैसी घातक यूनिट है.

अनुभवी खिलाड़ियों से लैस है पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की तरफ अगर निगाहें घुमाई जाएं तो बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टॉयनिश, ग्लेन मैक्सवेल, टीम की बागडोर संभालेंगे. जबकि टीम के अंदर अजमतुल्लाह उमरजई, मार्कस स्टॉयनिश, मार्को जानसेन, शशांक सिंह, मुशीर खान जैसे शानदार प्लेयर हैं. पंजाब की गेंदबाजी यूनिट की अगर बात करें तो लॉकी फर्ग्युसन, कुलदीप सेन, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़ शामिल हैं.

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव.

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, एरॉन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर.

ये भी पढ़ें..राजस्थान के इस विदेशी खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी कर बुरे फंसे हरभजन सिंह! लोगों ने कमेंट्री पैनल से बाहर करने की उठाई मांग

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00