IPL 2025 : कुलदीप यादव की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के चक्कर में ऋषभ पंत कैच आउट हो गए. इस दौरान उनको फैंस ने सलाह दी है कि उन्हें संयम के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए.
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ करीबी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हार सामना करना पड़ा है. इस तरह LSG को आईपीएल 2025 में हार के साथ अपनी शुरुआत करनी पड़ी. LSG की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से इस मुकाबले में काफी उम्मीद थी कि वह टीम को संभालने के साथ तेजी से स्कोर बोर्ड को बढ़ाने का काम करेंगे लेकिन वह जीरो पर आउट होने के बाद फैंस को नाराज कर गए. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी ने भी उनको खराब शॉट को लेकर लताड़ लगाने का काम किया है.
बल्लेबाज में लानी होगी गुणवत्ता
कुलदीप यादव की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के चक्कर में ऋषभ पंत कैच आउट हो गए. अब इस मामले में पूर्व CSK बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने निशाना साधा है और शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम पंत के शॉट सेलेक्शन पर बात कर रहे हैं तो उन्हें उस गेंद पर चौका मारकर या गैप खेलकर पारी बनाने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने छक्का लगाने का ऑप्शन चुना और वह आउट हो गए. यही कारण है कि अभी ऋषभ पंत को अपनी बल्लेबाजी की गुणवत्ता पर सुधार करने की जरूरत है. अगर उन्हें बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा जाता है तो उन्हें इस चीज पर बहुत ध्यान देना होगा.
संयम से करनी चाहिए थी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत उस दौरान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए जब टीम का स्कोर 12वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर था. पंत के साथ दूसरे छोर पर निकोलस पूरन खड़े थे. उस दौरान पूरन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय पंत को एक कप्तान के रूप में संयम से बल्लेबाजी करनी थी और लेकिन उन्होंने पहले पांच गेंद डॉट कर दी, इसके बाद छठी गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. इस तरह पंत LSG के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके.
यह भी पढ़ें- PBKS और GT के बीच महामुकाबला आज, इन स्टार प्लेयर्स पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग-11