Political Turmoil In Bangladesh: बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज ज़मान ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की है. इस आपात बैठक में सेना प्रमुख ने बांग्लादेश पर मंडरा रहे आतंकी हमलों के खतरे को लेकर भी चेतावनी दी है.
Political Turmoil In Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से ही हालात एकदम ठीक नहीं हैं. एक बार फिर से सत्ता को बदलने की आवाजें तेज होने लगी हैं. इस बार निशाने पर है शेख हसीना को उखाड़ फेंकने वाली मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार. जानकारी के अनुसार आर्मी इस तख्तापलट को अंजाम दे सकती है. इसके बाद बांग्लादेश का हाल क्या होने वाला है ये किसी को भी नहीं पता है.
बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज ज़मान ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की है. इस आपात बैठक में सेना प्रमुख ने बांग्लादेश पर मंडरा रहे आतंकी हमलों के खतरे को लेकर भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. लोग इस सुरक्षा और सतर्कता बरतने की बात को तख्तापलट की संभावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं.
गलत जानकारी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सेना प्रमुख वकार उज ज़मान ने भ्रामक जानकारी फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. इसके साथ ही देश के प्रति समर्पण दिखाने वाले सैनिकों की तारीफ भी की है. सेना प्रमुख की तरफ से ये सब बातें तब कही गई जब वह ढ़ाका कैंटोनमेंट में अधिकारियों का संबोधित कर रहे थे.
शेख हसीना को दोबारा लाना चाहते हैं सेना प्रमुख
हाल ही में छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता हसनत अब्दुल्ला ने इस बात का दावा किया था कि बांग्लादेश के अंदर एक बार फिर से सेना के द्वारा शेख हसीना की आवामी लीग को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही सेना प्रमुख पर शेख हसीना का समर्थन करने के आरोप भी लगाए. इसी सिलसिले में ढ़ाका यूनिवर्सिटी परिसर में सेना प्रमुख के विरुद्ध नारे भी लगाए गए थे. छात्र नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना शेख हसीना को दोबारा स्थापित कराने के लिए मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें..टैरिफ को लेकर छिड़ी रार! आज से भारत के दौरे पर होगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, एक्सपर्टस ने चेताया