IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़ चुका है और इसी बीच उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा हो रही है जिनकी नीलामी के दौरान सबसे अधिक बोली लगी थी और वह पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए.
IPL 2025 : आईपीएल 2025 खुमार अब क्रिकेट फैंस पर पूरी तरह से चढ़ गया है और इसी कड़ी में टूर्नामेंट में शामिल सभी 10 टीमों ने अपना एक मुकाबला खेल लिया है. इसी बीच उन खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है जिनको इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा गया लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन नहीं किया. नीलामी के दौरान जो दो सबसे महंगे खिलाड़ी की बिक्री हुई वह अपने पहले मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और इसी में से एक प्लेयर ऐसा भी है जिसने बल्लेबाजी से पूरी महफिल लूट ली.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुरुआत में वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया लेकिन नीलामी के दौरान उन्हें एक बार फिर खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. इसी बीच KKR का पहला मुकाबला RCB के साथ था और शुरुआत में एक विकेट जल्दी गिरने बाद 10 ओवर तक बल्लेबाजी थोड़ी संतुलित रही. दरअसल, जब वेंकटेश पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए तब टीम के पास करीब 10 ओवर बचे थे. इसी बीच टीम को उनसे काफी उम्मीद थी कि वह तेजी से स्कोर बोर्ड बढ़ाने में तूफानी अंदाज में पारी खेलेंगे. लेकिन वह 7 गेंद में 6 रन बना पाए और उन्होंने जिस तरह से स्टेडियम में बल्लेबाजी की थी उससे फैंस काफी निराश हो गए थे.

ऋषभ पंत
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत सीजन के पहले मैच में फ्लॉप रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको इस बार 27 करोड़ में खरीदा था और टीम की कमान सौंपने का फैसला किया. हालांकि, बल्लेबाजी करते हुए पंत अपना खाता नहीं खुल नहीं पाया और 6 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में LSG करीब-करीब जीत की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन पंत की गलती की वजह से मैच में हार का सामना करना पड़ा.

श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च करके श्रेयस अय्यर को इस बार नीलामी में खरीद लिया था. वह ऐसे एकमात्र प्लेयर जिन्होंने सबसे महंगी बोली लगने के बाद उस हिसाब से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में तूफानी अंदाज में 97 रनों की पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 5 चौके और 9 छक्के मारे. 19वें ओवर के आखिरी में 97 रन बना चुके थे और उन्होंने अपने साथी प्लेयर से स्ट्राइक तक नहीं मांगी. शशांक सिंह को उन्होंने सभी गेंदों पर आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करने के लिए कहा. वहीं, अय्यर की तरफ से यह फैसला लेना बताता है कि उन्होंने अपनी शतक जगह टीम का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान दिया.

यह भी पढ़ें- PBKS VS GT मैच में रवि शास्त्री से टॉस के दौरान हुई बड़ी गलती, सब रह गए हैरान, मांगनी पड़ी माफी