Kriti Sanon stylish Outfits: आज आपके लिए बॉलीवुड की परम सुंदरी यानी कृति सेनन के इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स की झलक लेकर आए हैं.
26 March, 2025
Kriti Sanon stylish Outfits: बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन बहुत ही स्टाइलिश हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट एक्ट्रेस की खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरों से भरा रहता है. वैसे, कोई भी मौका हो कृति सेनन हर बार अपने लुक से फैन्स को इम्प्रेस कर ही देती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कृति सेनन के ना सिर्फ इंडियन बल्कि वेस्टर्न लुक भी लेकर आए हैं. आप भी एक्ट्रेस के आउटफिट्स से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

फॉर्मल लुक
मैरून कलर की साड़ी में कृति सेनन का लुक वाकई में काफी कमाल लग रहा है. साड़ी में फॉर्मल लुक के लिए आप भी इस तरह के बटन और कॉलर वाले ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं.

बॉडीकोन ड्रेस
ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की बॉडीकोन ड्रेस में कृति सेनन अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं. ग्लोइंग मेकअप, खुले बाल और मिनिमल एक्सेसरीज कृति के लुक को परफेक्ट बना रही है.

अनारकली सूट
वेडिंग सीजन में अगर आप साड़ी या फिर हैवी लहंगा पहनने से बचना चाहती हैं तो इस तरह का पार्टी वियर अनारकली अच्छा ऑप्शन रहेगा. कृति सेनन की तरह आप भी ट्रेडिशनल राजस्थानी जूलरी के साथ अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

जंप सूट
ब्लू कलर का वन शोल्डर जंप सूट कृति सेनन जैसी लंबी लड़कियों पर खूब अच्छे लगते हैं. आप भी समर सें अपने स्टाइल से सबको इम्प्रेस करना चाहती हैं तो एक परफेक्ट जंप सूट खरीद लें.
यह भी पढ़ेंः लाल साड़ी के साथ पहने ऐसे बैंगल सेट, आपकी खूबसूरत में लग जाएंगे चार चांद

ऑल डेनिम लुक
कोई भी मौसम हो डेनिम लुक हमेशा से ही लड़कियों का फेवरेट रहा है. जींस की जगह आप कृति की तरह डेनिम कोर्सेट के साथ मैचिंग पेंसिल स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं.

सॉटन ड्रेस
गर्मियों के मौसम में ड्रेसअप होना अपने आपमें एक टास्क होता है. ऐसे में अगर आप गर्मियों में कंफर्टेबल रहना चाहती हैं और स्टाइलिश भी लगता है तो कृति सेनन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

प्रिंटेड ड्रेस
गर्मियों में फ्रेश लुक के लिए आप कृति सेनन की तरह एक व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस का ऑप्शन भी देख सकती हैं. इस तरह की ड्रेस इन दिनों खूब ट्रेंड में भी हैं. आप ऑनलाइन भी इनकी शॉपिंग कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Eid लुक में चार चांद लगाने के लिए पहने ये एकदम लेटेस्ट Sharara Suit, आपकी खूबसूरती में खो जाएगा हर कोई