Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सभी राजनैतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए अपने मेनिफेस्टो में सामाजिक क्रांति लाने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं कर रही हैं।
12 March 2024
Congress Ki Guarantee : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने ‘मोदी की गारंटी’ से अपना प्रचार शुरू कर दिया है. अब इसको चुनौती देने के लिए कांग्रेस भी अपनी 5 गारंटी लेकर आई है। इन गारंटियों की घोषणा राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान की गई है। इसकी 5 गारंटियों में से एक युवाओं को नौकरी देना भी है। इसके तहत अगर कोई युवा ग्रेजुएट होगा तो उसकी नौकरी भी पक्की होगी।
यूपी में कौन मारेगा बाजी?
इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, जहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन दूसरी तरफ यूपी में पेपर लीक और अभ्यर्थियों पर प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज को लेकर विपक्ष मुखर है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए युवाओं को रोजगार देने के लिए राहुल गांधी ने केंद्र में 30 लाख खाली पड़े पदों को भरने की घोषणा की है। भर्ती के बहाने से राहुल गांधी ने कांग्रेस की राजनीति को देश के 25 करोड़ युवाओं पर केंद्रित कर दी है। वहीं, युवाओं को साधने के लिए पीएम मोदी भी मिशन मोड में लगे हुए हैं। उन्होंने बीते आठ महीनों में आठ लाख नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से नियुक्ति पत्र तक बहुत समय लगता था, लेकिन हमारी सरकार सरकारी भर्तियों को पारदर्शी बना दिया है।
यह भी पढ़ें : CAA Rules: आधिकारिक पोर्टल हुआ जारी, कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
कांग्रेस की ये हैं 5 गारंटी
कांग्रेस ने अपनी पांच गारंटी में से एक ‘युवाओं को नौकरी’ देने का वादा किया है, जिसमें प्रत्येक ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर पहले नौकरी पक्की होगी। इसके तहत एक साल के अप्रेंटिसशिप देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकारी अधिनियम की गारंटी देती है। इस दौरान युवाओं को साल में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे, ताकि युवाओं को कुछ क्रिएटिव करने के दौरान आर्थिक विपत्तियों का सामना न करने पड़े।
कांग्रेस ने पेपर लीक पर रोक लगाने की बात कही
आईएनसी ने देश में पेपर लीक बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे मुक्ति दिलाने का एलान किया है। कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो पेपर लीक होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाएगी। बार-बार पेपर लीक होने से देश के युवाओं में निराशा और रोष पैदा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : CAA लागू होने के बाद देश में मचा बवाल, विपक्षी दलों ने बोला मोदी सरकार पर हमला
गिग इकोनॉमी क्षेत्र में सुरक्षा
गिग इकॉनॉमी एरिया में हर साल नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की गारंटी कांग्रेस ने दी है।
युवा रोशनी गारंटी
कांग्रेस ने युवा रोशनी गारंटी का भी एलान किया है. इसके माध्यम से देश के प्रत्येक जिलों में कांग्रेस 5 करोड़ का कोष बनाएगी। इसके माध्यम से 40 से कम उम्र के युवा बिजनेस के लिए स्टार्टअप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।