Latest Earring Designs: आज आपके लिए खूबसूरत और एकदम लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन लेकर आए हैं. आप भी इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.
26 March, 2025
Latest Earring Designs: परफेक्ट इयररिंग्स आपके लुक को बदलकर रख सकते हैं. खासतौर से इंडियन आउटफिट पर सही इयररिंग पहने हो तो फिर क्या ही बात है. सूट, साड़ी और लहंगे पर लड़कियां हजारों और कभी-कभी लाखों रुपये खर्च कर देती हैं. वहीं, सस्ते प्राइज में मिलने वाले खूबसूरत इयररिंग्स आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकते हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन वाले इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. वैसे भी नवरात्रि का त्योहार आ रहा है और साथ ही वेडिंग सीजन भी चल रहा है. ऐसे में इन खास दिनों में आप भी अपने इंडियन लुक को लेटेस्ट इयररिंग्स के साथ और खूबसूरत बना सकती हैं.

पर्ल स्टड
पर्ल स्ट्ड के साथ जान्हवी कपूर का साड़ी लुक वाकई में कमाल लग रहा है. इस रेड एंड व्हाइट साड़ी में वो परफेक्ट रेट्रो वाइब दे रही हैं. खास बात ये है कि इस तरह के इयररिंग आप इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.

एंटीक इयररिंग
खूबसूरत एंटीक इयररिंग के बिना जान्हवी कपूर का ये लहंगा लुक अधूरा सा रहता. उन्होंने मैचिंग मांगटीका भी पहना. परफेक्ट मेकअप और जान्हवी के लहराते बालों ने उनका लुक परफेक्ट बनाया.

कुंदन झुमकी
जान्हवी कपूर रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. गजरे के साथ स्लीक हेयर,माथे पर बिंदी और कुंदन झुमकी ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढाया.
यह भी पढ़ेंः Eid लुक में चार चांद लगाने के लिए पहने ये एकदम लेटेस्ट Sharara Suit, आपकी खूबसूरती में खो जाएगा हर कोई

डायमंड इयररिंग
डायमंड जूलरी लड़कियों की फेवरेट होती है. यानी हर उम्र की महिलाएं डायमंड जूलरी पहनना पसंद करती हैं. व्हाइट साड़ी में एक्ट्रेस का एलिगेंट लुक आपको भी ट्राय करना चाहिए.

डेली वियर इयररिंग
डेली वियर के लिए आप जान्हवी कपूर की तरह लाइट वेट इयररिंग्स को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. इन्हें आप सिंपल कॉटन के सूट या कुर्ती पर पहनेंगी तो और अच्छी लगेंगी.

इयर कफ
इयर कफ इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं और ये आसानी से आपको मार्केट में मिल भी जाएंगे. सोनम कपूर की तरह आप भी इन्हें सॉलिड कलर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं Kriti Sanon के देसी और विदेशी आउटफिट, गर्मियों में पहनकर आप भी हो जाएंगी हिट