TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को नई दयाबेन मिल चुकी है और अब दिशा वकानी की वापसी नहीं होने वाली है. खबरे हैं कि नई दयाबेन बनी एक्ट्रेस ने शूटिंग को शुरू कर दिया है.
TMKOC: असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो को शुरु से ही सभी देखते आ रहे हैं, लेकन कुछ दिनों से शो दयाबेन की वापसी पर सवाल उठ रहे थे कि उनकी शो में उनकी वापसी होगी भी या नहीं. बता दें कि इस शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दयाबेन साल 2018 से ही शो में नजर नहीं आ रही थी. वहीं, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनकी वापसी कराने के लिए कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. पिछले कुछ साल से सबको यही लग रहा था कि इस शो में दिशा वकानी की वापसी हो ही जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. दिशा के फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि मेकर्स अब शो में नई दयाबेन ला रहे हैं.

शो को मिली नई दयाबेन ?
हाल ही की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि काफी समय से असित मोदी ऑडीशन ले रहे थे जिन्हें अब नई दयाबेन मिल चुकी है. इतना ही नहीं असित ने दयाबेन का किरदार निभाने के लिए एक एक्ट्रेस को फाइनल भी कर दिया है क्योंकि उन्हें ये एक्ट्रेस दयाबेन वाले रोल के लिए बहुत पसंद आई है. हालांकि एक्ट्रेस के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है इस पर सस्पेंस बनाया हुआ है, लेकिन इतनी जानकारी सामने आ रही है कि मेकर्स ने नई एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट भी शुरू कर दिया है जिससे वह बहुत खुश हैं.

नई दयाबेन का शूट हुआ शुरू
खबरों के मुताबिक जो एक्ट्रेस नई दयाबेन बनेंगी उनके साथ मॉक शूट्स चल रहे हैं. इतना ही नहीं वह लगभग एक एक हफ्ते से पूरी टीम के साथ शूट भी कर रही है. असित मोदी नई दयाबेन की एक्टिंग से काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये दयाबेन भी सबको पसंद आएंगी.

दिशा वकानी पर क्या बोले असित ?
असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए शो में वापस आना अब मुश्किल है. क्योंकि शादी के बाद महिलाओं की जिंदगी बदल जाती है. घर और बच्चों को साथ में संभालना थोड़ा टफ होता है, हालांकि मैं अभी भी सकारात्मक हूं. मुझे ऐसा लगता है कि भगवान जरूर कोई चमत्कार करेंगे और दिशा एक दिन वापस आएंगी. लेकिन अभी फिलहाल के लिए नई दयाबेन को लाया जाना कंफर्म हो चुका है. असित ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस के साथ उनका रिश्ता भाई-बहन वाला है.
यह भी पढ़ें: Deva OTT Release: OTT पर धमाल मचाने आ गई है Shahid Kapoor की DEVA, इस प्लेटफार्म पर उठाएं मजा