Lightweight Organza Saree: आर्गेंजा साड़िया काफी वक्त से ट्रेंड में हैं. आज आपके लिए एकदम लेटेस्ट एमरॉयड्री वाली ऑर्गेंजा साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं.
29 March, 2025
Lightweight Organza Saree: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में अब हल्के-फुल्के कपड़े ही पसंद आएंगे. ऐसे में अगर आपको समर सीजन में भी अपने स्टाइल को अप टू द मार्क रखना है तो ऑर्गेंजा साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं. आर्गेंजा बहुत ही हल्का फैब्रिक होता है जिसे आप पूरा दिन भी पहनेंगी तो गर्मियों में परेशान नहीं होंगी. यही वजह है कि आज हम आपके लिए खूबसूरत और एमरॉयड्री साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसी साड़ियां पहनकर आप गर्मियों के फंक्शन और पार्टीज में भी सबसे खूबसूरत दिखेंगी.

व्हाइट ब्यूटी
व्हाइट कलर की एमरॉयड्री साड़ी पहनकर आप भी बहुत खूबसूरत लगेंगी. इस तरह की साड़ियां डे और नाइट, दोनों फंक्शन में अच्छी लगेंगी. बैक कट ब्लाउज के साथ आप भी अपनी साड़ी को स्टाइल करें.

पाउडर ब्लू
गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रहना है तो इस तरह की मिरर वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं. स्ट्रेपी ब्लाउज आपको परफेक्ट समर लुक देगा.

ब्लू ऑर्गेंजा
ब्लू कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर मोटिफ्स का काम आपको भी खूब पसंद आएगा. आप भी गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःनवरात्रि के लिए बेस्ट हैं चनिया चोली के ये लेटेस्ट डिजाइन, आपके सामने कैटरीना-करीना भी लगेंगी फीकी

पेस्टल ब्लू
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पेस्टल ब्लू कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी में वो रेट्रो वाइब दे रही हैं. गर्मियों के लिए ये कलर और फैब्रिक दोनों ही परफेक्ट हैं.

फ्लोरल एमब्रॉयड्री
फ्लोरल एमब्रॉयड्री वाली ये ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी हर लड़की की पसंद है. सामंथा रूथ प्रभु भी सिल्वर टोन ब्लाउज के साथ इस साड़ी में गजब ढा रही हैं.

पार्टी लुक
अगर आपको गर्मियों में कोई शादी या फंक्शन अटेंड करना है तब आप इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं. बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज साड़ी को और शाही लुक दे रहा है.