Stylis Blouse Designs: ब्लाउज का अच्छा डिजाइन आपका पूरा साड़ी लुक बदल सकता है. ऐसे में आज आपके लिए लेटेस्ट और डिजाइनर ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं.
29 March, 2025
Stylis Blouse Designs: हर भारतीय महिला की अलमारी में साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन होता है. कह सकते हैं कि किसी भी इंडियन लड़की का आउटफिट कलेक्शन साड़ियों के बिना अधूरा ही रहता है. कोई खास फंक्शन हो या फिर त्योहार, ज्यादातर लड़कियां साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं. लेकिन साड़ी और लहंगे में परफेक्ट लुक के लिए अच्छे ब्लाउज की जरूरत होती है. हालांकि, हर बार ब्लाउज के लिए अलग डिजाइन ढूंढ़ना मुश्किल होता है. यही वजह है कि आज आपके लिए एकदम लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन वाले ब्लाउज का कलेक्शन लाए हैं.

बैक डिजाइन
ब्लाउज के बैक में इस तरह का कट डिजाइन आपके साड़ी लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा. आप इस तरह का ब्लाउज बनारसी साड़ी से लेकर सिल्क साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं.

डीपनेक ब्लाउज
डीपनेक ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ खूब अच्छे लगते हैं. खासतौर से यंग गर्ल इन्हें पहनना पसंद करती हैं. आप भी अपने लहंगे और साड़ी के साथ इस तरह का डीपनेक ब्लाउज पहन सकती हैं.

स्वीटहॉर्ट नेक
ब्रॉड स्वीटहॉर्ट नेक ब्लाउज के साथ पेस्टल कलर की साड़ी पहने हंसिका मोटवानी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इस वेडिंग सीजन आप भी उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में जमकर बिक रही हैं चांदी की ये पायल, ऐसे फैंसी डिजाइन जिन्हें पहनते ही बढ़ जाएगी आपके पैरों की रौनक

ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज साड़ी को वेस्टर्न और मॉर्डल लुक देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यहां एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने भी अपनी खूबसूरत ब्लैक साड़ी को मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

बैकलेस ब्लाउज
साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी तेजस्वी प्रकाश की तरह बैकलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं. डोरी वाला ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देंगे.

लेटेस्ट डिजाइन
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपको आसानी से देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, इन दिनों ये काफी ट्रेंड में है. आप भी अपनी सीक्वेंस साड़ी को लो डोरी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की धूप भी लगेगी प्यारी, जब आप पहनेंगी एमरॉयड्री वाली खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी