PM Modi Nagpur Visit : नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं. इसी बीच उन्होंने RSS के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की.
PM Modi Nagpur Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को नागपुर के दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार (Dr. Keshav Baliram Hedgewar) और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (Madhav Sadashiv Golwalkar) को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं, बतौर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए ऐसा पहला मौका है कि वह नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पहुंचे हैं. इस पूरे मामले पर संघ का कहना है कि इससे पहले बतौर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार संघ मुख्यालय आए थे.
संघ मुख्यालय के बाद दीक्षाभूमि पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले स्मृति मंदिर पहुंचे और उसके बाद संघ संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले पीएम मोदी को महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी. यहां पर बाबा साहब ने लाखों अनुयायियों के साथ 1956 में बौद्ध धम्म स्वीकार किया था. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने दीक्षा भूमि में महात्मा बुद्ध की पूजा की.
पीएम मोदी का संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्मृति मंदिर से प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संदेश दिया. उन्होंने लिखा कि परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूजा गुरुजी को शत् शत् नमन. उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे.
यह भी पढ़ें- UPSC ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 21 व 22 जून को Main Exam