Consumer Rights: 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day 2024) मनाया जाता है. सभी लोगों को अपने अधिकारों को लेकर जागरूक करना ही इस दिन का मकसद है.
14 March, 2024
World Consumer Rights Day 2024: हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day 2024) मनाया जाता है. इस दिन का महत्व उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से जागरूक कराना है. साल 1983 में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने की जागरूक हुई थी. वैसे भी आज के दौर में सभी उपभोक्ताओं को जागरूक होने की आवश्यकता है. हर भारतीय को सुरक्षा का अधिकार, संसूचित किए जाने का अधिकार, चयन का अधिकार , सुनवाई का अधिकार , प्रतितोष पाने का अधिकार और उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
इस दिन का महत्व
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत कराना है. वहीं, अगर उपभोक्ता किसी कालाबाज़ारी या धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो वे इसके लिए शिकायत कर सकें. उपभोक्ता वो होता है जो कोई भी वस्तु या सेवाओं को बाज़ार से खरीदता है. बदले में वो इसके लिए भुगतान (पैसा देता है) करता है. भारत में उपभोक्ता अधिकार:
इस बार की थीम
हर साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाने के लिए खास थीम रखी जाती है. इस बार निष्पक्ष और जिम्मेदार एआई ‘ (‘Fair and responsible AI for consumers’) थीम को चुना गया है.
यह भी पढ़ेंः Rohit Shetty: इन 4 फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे रोहित शेट्टी