Apple Business: एप्पल (Apple) के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने एलान किया है कि उन्होंने जून तिमाही में 85.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की है. ये कमाई पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले रिकॉर्ड 5 प्रतिशत ज्यादा है.
02 August, 2024
Apple Business: एप्पल (Apple) ने भारत में कमाई के मामले में एक बार फिर से सबको पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. एप्पल (Apple) के CEO टिम कुक(Tim Cook) ने एलान किया है कि उन्होंने जून तिमाही में 85.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की है. ये कमाई पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले रिकॉर्ड 5 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने कनाडा (Canada), मैक्सिको, फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), यूके(UK), भारत (India), इंडोनेशिया, फिलीपींस और थाईलैंड समेत 2 दर्जन से ज्यादा देशों में तिमाही कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने अपने सर्विसेज में ऑल-टाइम कमाई हासिल करने का भी जिक्र किया है.
एप्पल AI टेक्नोलॉजी में निवेश करना जारी रखेगा
एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बेहतरीन संभावनाओं और ग्राहकों की जिंदगी को और भी बेहतर बनाने की इसकी काबिलियत को लेकर उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि एप्पल AI टेक्नोलॉजी में अहम निवेश करना जारी रखेगा. हमारा लक्ष्य AI की पूरी क्षमता को सामने लाना है. उनके मुताबिक एप्पल इंटेलिजेंस को कई रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में बांटा जाएगा, जिससे यूजर बेहतर तरीके से वास्तविकता और रोमांच का अहसास करेंगे.
भारत में बढ़ी मैकबुक की मांग
बता दें कि भारतीय बाजार में मैकबुक (MacBook) की मांग लगातार बढ़ रही है. मैक डिवाइसेज का कारोबार सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़ा है. एपल के CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) लुका मैस्त्री (Luca Maestri) ने कहा कि सबसे अच्छा परफॉरमेंस विकासशील देशों में दिखा है. भारत, लैटिन अमेरिका और दक्षिण एशिया में मैकमैक की बिक्री रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: ITR Return : समय से ITR रिटर्न फाइल करने से मिलते हैं कई बड़े फायदे, एक्सपर्ट से जानिए