Bank Holiday In April : अप्रैल के महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें त्योहारों, क्षेत्रीय छुट्टियों और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं. ऐसे में छुट्टियों की इस लिस्ट को देखकर आप पहले से अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं.
Bank Holiday In April : 1 अप्रैल, 2025 से नए फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है. ऐसे में कई बदलाव किए गए हैं जिसके चलते आम जनता को कहीं फायदा हुआ है तो उसका असर उनकी जेब पर भी दिख रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि अप्रैल के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. इस कड़ी में RBI की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई है.
1 अप्रैल को बंद थे बैंक
वहीं, इस कड़ी में अप्रैल महीने की पहली तारीख को ज्यादातर जगहों के बैंक खुले हुए थे. हालांकि, कुछ राज्यों में यह दिन बैंक हॉलिडे था. RBI के हॉलिडे लिस्ट की मानें तो इस दिन बैंक सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद थे.
ये है अप्रैल 2025 के बैंक हॉलिडे की लिस्ट
इस बार अप्रैल के महीने में करीब 15 दिन बंद रहने वाले हैं. इनमें त्योहारों, क्षेत्रीय छुट्टियों और हफ्ते में होने वाली छुट्टियां शामिल हैं.
1 अप्रैल – अकाउंट क्लोजिंग (बैंक बंद रहेंगे: मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश)
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में बैंक बंद)
6 अप्रैल – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)
10 अप्रैल – महावीर जयंती (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)
12 अप्रैल – दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद)
13 अप्रैल – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)
14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय त्योहार (कुछ राज्यों में बैंक बंद)
15 अप्रैल – बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे, बोहाग बिहू (कुछ राज्यों में बैंक बंद)
16 अप्रैल – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)
18 अप्रैल – गुड फ्राइडे (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)
20 अप्रैल – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)
21 अप्रैल – गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
26 अप्रैल – चौथा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद)
27 अप्रैल – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)
29 अप्रैल – भगवान परशुराम जयंती (शिमला में बैंक बंद)
30 अप्रैल – बसवा जयंती, अक्षय तृतीया (बेंगलुरु में बैंक बंद)
बैंक हॉलिडे से फाइनेंशियल प्लानिंग पर पड़ेगा असर
अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने ट्रांजैक्शन और बैंक विजिट की प्लानिंग करें.
क्या ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज भी प्रभावित होंगी?
बैंक हॉलिडे के चलते नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM की सेवाएं चालू रहेंगी. हालांकि, बैंकिंग ट्रांजैक्शन में देरी हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि जरूरी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन समय से पहले निपटा लें. अप्रैल में बैंक की छुट्टियों की इस लिस्ट को देखकर आप से ही अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर ले जिससे आपके परेशानी का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: Stock Market: टैरिफ डे के दिन खिले शेयर्स, बाजार खुलते ही हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयर्स में जोरदार तेजी