Delhi Temperature: दिल्ली के ऑटोमोबाइल डीलरों मानें तो ग्राहकों की संख्या और पूछताछ में 30 से 35 फीसदी की कमी आई है, जिससे बिक्री में करीब 10 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है.
30 May, 2024
Heavy Losses to Car Dealers: उत्तर-मध्य भारत के कई इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोग तो बेहाल हैं ही इसका असर कारोबार पर भी पड़ने लगा है. ऑटोमोबाइल डीलरों के मुताबिक कार की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कार डीलरों का कहना है कि मई में कारों की इंक्वायरी और टेस्ट ड्राइव करने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे कारों बिक्री भी बेहद प्रभावित हो रही है.
गर्मी से प्रभावित हुई गर्मी
यूनाइटेड ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर विनकेश गुलाटी का कहना है कि ‘मैंने अभी कहीं पढ़ा है कि दिल्ली में लगभग 51 डिग्री सेल्सियस तापमान है और आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कोई व्यक्ति दिन में किसी भी सामान के लिए किसी डीलर के पास आएगा, एक तो ये है. दूसरा इस बार मई में शादियां होने से बिक्री बेहद प्रभावित हुई है, पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में बिक्री बहुत कम है, और तीसरा जाहिर तौर पर चुनाव है. लोग व्यस्त हैं, भारत के लिए इलेक्शन बहुत इंवॉल्विंग एक्सपीरियंस है तो इन तीन चीजों ने मिलकर मई को एक स्पॉट पर लाकर खड़ा किया है.’
ग्राहकों की संख्या में आई गिरावट
दिल्ली के ऑटोमोबाइल डीलरों का कहना है कि ग्राहकों की संख्या और पूछताछ में 30 से 35 फीसदी की कमी आई है, जिससे बिक्री में करीब 10 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है. कार निर्माता और डीलर, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की छूट और प्राइस में कंसेशन ऑफर कर रहे हैं, लेकिन डीलरों का मानना है कि इन ऑफरों से भी कुछ खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है.
तेज गर्मी और चुनाव से बढ़ा बाजार में तनाव
गो ऑटो के को-फाउंडर अजय अग्रवाल ने कहा, ‘मैं एक टाटा डीलर हूं. टाटा के ऑफर बहुत आकर्षक हैं. इस महीने उच्चतम स्टॉक स्तर की वजह से और सीज़न की वजह से भी उनके ऑफ़र और प्लांस बहुत आकर्षक हैं. हम उम्मीद कर रहे थे कि चुनाव और तेज गर्मी की वजह से बाजार में तनाव होगा, इसलिए मुझे लगता है कि इंडस्ट्री पहले से ही तैयार थी, इसलिए हम बेहतर छूट और ऑफ़र दे रहे हैं.’
ऑफर ग्राहकों को नहीं कर पाए आकर्षित
बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है, जबकि दिल्ली के मौसम केंद्र – सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो 79 साल में सबसे ज्यादा है. फिलहाल हालात ये हैं कि भीषण गर्मी के प्रभाव के आगे डीलरों और कार निर्माताओं के ऑफर और छूट ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकाम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आपने भी PAN अब तक आधार से नहीं किया लिंक तो जल्द जोड़ लें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान