Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ के बाद US शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. इसके चलते उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. इसके चलते 5 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट आई है. निवेशकों में वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई, जिसकी वजह से डॉव जोन्स, एस एंड पी 500 (S&P 500) और नास्डैक जैसी प्रमुख इंडेक्स में भारी नुकसान देखने को मिला है.
बाजारों में भारी गिरावट
वहीं, इस कड़ी में डॉव जोन्स सूचकांक में 5.50 प्रतिशत से ज्याद की गिरावट दर्ज की गई है. S&P 500 में करीब 6 प्रतिशत की कमी आई, जबकि नास्डैक ने 5.73 प्रतिशत का नुकसान देखा गया. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का कहना है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से अमेरिकी बाजारों ने 9 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप खो दिया है.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आस्क प्राइवेट वेल्थ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये शुल्क अमेरिका की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता को बढ़ा सकते हैं और संभवत अमेरिका में मंदी के बीच महंगाई की स्थिति पैदा कर सकते हैं. वहीं, रिपोर्ट में चेतावनी भी दी गई है कि यह कदम व्यापार बाधाओं को 1800 के दशक के स्तर तक पहुंचा सकता है.
वैश्विक बाजारों पर असर
ट्रंप के टैरिफ का असर पूरे दुनिया के बाजारों पर दिखाई दे रहा है. ब्रिटेन का FTSE 100 इंडेक्स 4.95 प्रतिशत गिरा, जबकि जर्मनी का DAX परफॉर्मेंस इंडेक्स भी 4.95 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ. भारत के शेयर बाजार भी इस प्रभाव से बच नहीं पाए और सेंसेक्स तथा निफ्टी में गिरावट आई.
भारत पर भी दिखाई दिया असर
गौरतलब है कि भारत में सेंसेक्स 75,364.69 अंक पर बंद हुआ, जो 930.67 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. वहीं, निफ्टी 345.65 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 22,904.45 अंक पर बंद हुआ. एक समय पर सेंसेक्स 1,000 अंक तक गिर गया था, लेकिन बाद में कुछ नुकसान को कम कर लिया गया.
ट्रंप ने दिया बयान
इस मामले पर बात करते हुए ट्रंप प्रशासन ने अपने दूसरे कार्यकाल में फेयर और रिसिप्रोकल प्लान के जरिए व्यापार भागीदारों पर शुल्क बढ़ाए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह साफ किया है कि अमेरिका अन्य देशों की ओर से लगाए गए शुल्कों का मेल करेगा, ताकि व्यापार में समानता बनी रहे, जिसमें भारत भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बड़े बिजनेस को फर्क नहीं, जो कमजोर होंगे उनके ऊपर दिखेगा असर.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today : ग्लोबल टेंशन की वजह से अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में हुई गिरावट, मचा हाहाकार