Stock Market Today : अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. इसके चलते भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिखाई दे रहा है.
Stock Market Today : अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. कई शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं, नैस्डैक करीब 6 प्रतिशत टूटा, जबकि Dow Jones इंडेक्स में 1600 अंक यानी करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई है. S&P 500 में भी करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आई. इसका असर अब भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. इस दौरान SENSEX में 600 से ज्यादा अंक टूट चुके हैं. जबकि Nifty में भी 215 अंको से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल निफ्टी 23038 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है.
क्या है SENSEX और निफ्टी का हाल?
यहां बता दें कि अमेरिका के स्टॉक मार्केट में मचे हाहाकार के चलते भारतीय बाजारों को भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान SENSEX में 600 से ज्यादा अंक टूट चुके हैं. जबकि Nifty में भी 215 अंको से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल निफ्टी 23038 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. वहीं, SENSEX 75766 अंक टूटकर कारोबार करते नजर आ रहा है. निफ्टी बैंक का भी हाल कुछ यही है. तो, BSE के टॉप 30 शेयरों में से 26 गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि HDFC Bank, Bharti Airtel समेत 2 और शेयरों में उछाल हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा Tata Motors के शेयर में गिरावट आई है जो 4 प्रतिशत है. इसके सेथी ही टाटा स्टील और एल एंड टी के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है.
इन शेयरों में भी आई गिरावट
मार्केट में आज Angel One के शेयर 4 प्रतिशत तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं. Trump Tariff की वजह से Tata Motors के शेयर में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं हिंदुस्तान कॉपर्स 3 फीसदी, Mazagon Dock के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा Vedanta के शेयर में 5.28 फीसदी की गिरावट आई है. हैरानी की बात ये है कि रिलायंस के शेयरों में भी गिरावट आई है. रिलायंस के शेयर 2.83% टूटकर 1213 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर लुढ़का शेयर बाजार, खुलते ही 500 अंक टूटा Sensex; ट्रंप के टैरिफ से बढ़ी टेंशन