इतिहास में फोन का अविष्कार अपने आप में ही एक बड़ी बात थी, लेकिन इसके करीब 100 साल बाद मोबाइल फोन हमारे बीच आया. मोबाइल फोन के आते ही सबकी जिंदगी जैसे बदल सी गई.
4 April, 2024
इतिहास में फोन का अविष्कार अपने आप में ही एक बड़ी बात थी, लेकिन इसके करीब 100 साल बाद मोबाइल फोन हमारे बीच आया. मोबाइल फोन के आते ही सबकी जिंदगी जैसे बदल सी गई. एक ईंट के साइज की तरह पत्थर वाले फोन से लेकर आज एक छोटा फोन जो हमारी हथेली जितना है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह हमारे हाथों और जेब में आसानी से समा गया है. क्या आपको पता है कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन कौन सा था? इसके साथ ही उसे कब और किसने बनाया था? उस फोन की कीमत क्या थी? उसकी बैटरी का कितना बैकअप था? अगर नहीं तो यहां पर हम बता रहे हैं.
आधा दशक पहले हुई थी पहली बार फोन पर बात
साल 1973 से मोबाइल फोन इस्तेमाल हो रहा है. अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन का बर्थडे कहा जाता है. 3 अप्रैल, 1973 को पहली बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था. इस फोन को एक अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर ने बनाया था. आम भाषा में कहा जाए तो इसे सबसे पहले 3 अप्रैल, 1973 को लॉन्च किया गया था. सबसे पहले जिस कंपनी ने पहला फोन बनाना था- उसका नाम मोटोरोला है.
पहले मोबाइल फोन से केवल 30 मिनट ही हुई थी बात
अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर ने जिस मोबाइल फोन का आविष्कार किया था उसका वजन करीब 2 किलो से अधिक था. इसे इस्तेमाल करने के लिए लोग एक बड़ी बैटरी को अपने कंधे पर लटका कर चलते थे. दरअसल, दुनिया के सबसे पहले मोबाइल फोन को एक बार चार्ज होने के बाद केवल 30 मिनट तक ही बात की जा सकती थी. फिर दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का वक्त लग जाया करता था. 1973 में बने इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर में (2 लाख रुपये) थी.
ये भी पढ़ें- UP News: वाराणसी की 9 नई चीजों को मिला जीआई टैग, यहां नोट करें पूरी लिस्ट