Home Business Adani Group की रेटिंग पर US कोर्ट के फैसले का क्या पड़ेगा असर? Moody’s ने किया खुलासा

Adani Group की रेटिंग पर US कोर्ट के फैसले का क्या पड़ेगा असर? Moody’s ने किया खुलासा

by Divyansh Sharma
0 comment
Gautam Adani Group America court decision Moody's credit rating Agency

Gautam Adani Group: इस मामले के सामने आने के बाद निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है. अब इस पर मूडीज रेटिंग्स का भी बड़ा बयान सामने आया है.

Gautam Adani Group: अमेरिका में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान भारतीय दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं.

इस मामले के सामने आने के बाद अमेरिका से लेकर भारत तक हड़कंप मच गया है. कोर्ट ने इस मामले में आगे जांच जारी रखने का संकेत दिया है. भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद निवेशकों में भी अनिश्चितता का माहौल बन गया है. अब इस पर मूडीज रेटिंग्स का भी बड़ा बयान सामने आया है.

वैश्विक स्तर पर भी देखा जा रहा असर

विश्व की तीन बड़ी अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज ने कहा है कि वह इस पूरे मामले में अदाणी ग्रुप के कर्ज और आय के अनुपात पर गंभीरता से नजर रख रही है. अगर इस अनुपात में गड़बड़ी होती है या अदाणी ग्रुप का भरोसा मार्केट में कमजोर होता है, तो रेटिंग में गिरावट दर्ज होगा.

ऐसे में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने जोर देते हुए कहा कि इसका असर अदाणी ग्रुप के कैश फ्लो और फंडिंग एक्सेस पर पड़ सकता है. यह नकारात्मक भी हो सकता है. हालांकि, मूडीज ने यह भी कहा कि अदाणी ग्रुप ने अपने कारोबार को मजबूत बनाए रखने के लिए कई कदम उठा रहे हैं.

बता दें कि अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले का भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है. शेयर बाजार में ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: क्यों यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, क्या होंगी बातचीत की शर्तें? पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी

2200 करोड़ रुपये की रिश्वत का मामला

बता दें कि अमेरिका में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट की ओर से भारतीय दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी समेत 8 लोगों पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं. इस पर अदाणी ग्रुप ने बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया है.

अदाणी ग्रुप ने आधारहीन बताते हुए इन आरोपों पर कहा कि अदाणी ग्रुप के अदाणी ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के सभी आरोप निराधार हैं. अदाणी ग्रुप इन सभी आरोपों का खंडन करती है.

बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने अपने आरोप में बताया है कि अदाणी ग्रुप ने देश में सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर यानी करीब 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी या देने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: भारत में 2050 तक 3.5 करोड़ बच्चे, कई मुसीबतों का करना होगा सामना; जानें UNICEF की रिपोर्ट ने क्यों डराया

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00