Gold Price: पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिला हैं. जिसकी कीमतों नें उतार-चढ़ाव आत रहे हैं तो चिलए आज बताते हैं इन कुछ सालों में गोल्ड रेट किताना था और अब कितना है.
Gold Price: सोने की कीमतों में पिछले कुछ वर्षों में हमें काफी बदलाव देखने को मिले है. पिछले इन वर्षों में सोने की कीमत कई गुना बढ़ गई है जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे. सोने की कीमत कई वजह से प्रभावित होती है, जिसमें आर्थिक से लेकर भू-राजनीतिक घटनाएँ शामिल होती हैं. अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं और सोच रहे हैं आज सोना खरीदेंगा तो कल कितना लाभ होगा. तो फिर जानिए पिछले कुछ सालों गोल्ड रेट में कितना बदलाव आया है.

2025
आज यानी 4 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 84,163 रुपये है, कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 83,997 रुपये है, मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 85,487 रुपये है और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 85,321 रुपये है.
2024
साल 2024 में 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 78,245 रुपये थी.
2023
आज के मुताबिक दो साल पहले 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 63,203 रुपये थी.
2022
2022 में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 55,017 रुपये थी.
2021
बात करें 2021 तो उस समय 10 ग्राम सोने की कीमत 48,099 रुपये थी.
2020
आज से 4 साल पहले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 50,151 रुपये थी.
2019
साल 2019 में 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 39,108 रुपये था.
2018
2018 में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 31,391 रुपये थी.
2017
साल 2017 में आज के मुताबिक सोने की कीमत बहुत कम थी. उस समय 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस 29,156 रुपये था.
2016
आज के मुताबिक 2016 में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 27,445 रुपये थी.
2015
वर्ष 2015 में 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 24,931 था.
2014
बात करें 2021 तो उस समय 10 ग्राम सोने की कीमत 26,703 रुपये थी.
2013
आज के मुताबिक 2013 में 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 28,422 रुपये थी.
2012
आज से करीब 13 साल पहले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 30,859 रुपये थी.
2011
साल 2011 में 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 27,329 रुपये था.
2010
बात करें 2010 की तो उस समय 10 ग्राम सोने की कीमत 20,728 रुपये थी.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today : ग्लोबल टेंशन की वजह से अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में हुई गिरावट, मचा हाहाकार