Gold Price Today 19 April : गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को तो ये अपने सबसे हाई स्तर पर था. हालांकि, आज इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई है.
Gold Price Today 19 April : गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ग्लोबल ट्रेड वॉर र टेंशन के बीच जहां एक तरफ डॉलर कमजोर हो रहा है तो वहीं, दूसरी ओर अब भी लोगों की पसंद गोल्ड कीमतें आसमान छू रही हैं. इतना ही नहीं, ग्लोबल स्तर पर सोने की जमकर खरीदारी की जा रही है. यही वजह है कि इसके दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. सोने का भाव 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है.
कितना सस्ता हुआ है गोल्ड?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद से दुनियाभर में निवेशकों की पसंद सोना और चांदी ही है. आपको बता दें कि गुरुवार को गोल्ड की कीमतों ने सबसे लंबी छलांक लगाई और ये 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
हर दिन नया रिकॉर्ड सेट कर रहा है गोल्ड
वहीं, गुरुवार के दिन दिल्ली में सोने की कीमत ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार के दिन इनकी कीमतों में 70 रुपये का बढ़ोतरी होते हुए 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 1,650 रुपये से बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.
इसके पहले आई थी गिरावट की खबर
सोने की कीमतों उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अब इस बीच ऐसी खबरें निकल के सामने आ रही थी कि गोल्ड प्राइस में भारी गिरावट आने वाली है. दावा किया जा रहा था कि सोने का भाव 56 हजार रुपये के स्तर पर आ सकता है. इसमें कितनी सच्चाई है और गिरावट की वजह क्या होगी, इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. फिलहाल, भारत में सोने की कीमत 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:क्या वाकई 56 हजार रुपये सस्ता होगा सोना? कब तक आएगा ये भाव, कैसे आ सकती इतनी बड़ी गिरावट